नई दिल्लीः कहने के लिए तो भारत में कई ऐसे कागजात हैं जो हर व्यक्ति को बड़ी ही ध्यान से रखने पड़ते हैं. जिनके बिना जरूरी काम बीच में लटक जाते हैं. इनमें से एक है पैन कार्ड (Pan Card), जिसके नहीं नहीं होने पर आपके वित्तीय कार्यों पर संकट के बादल छा जाते हैं. पैन कार्ड देशभर में बहुत ही जरूरी कामों में यूज किया जाता है. बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े सभी कार्य पैन कार्ड (Pan Card) नहीं होने की स्थिति में अधर में पड़ जाते हैं.

क्या आपको पता है कि कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से पैन 2.0 परियोजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पैन कार्ड (Pan Card) को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा. पैन कार्ड 2.0 (Pan Card 2.0) काफी सुरक्षित रहने वाला है. आराम से इसे एक्सेस किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल डिजिटली भी भी कर सकते हैं. अपने पैन कार्ड 2.0 (Pan Card 2.0) को कैसे ईमेल आईडी पर सुरक्षित रख सकते हैं, यह स्टेप बाय स्टेप आसानी से जान लें.

PAN 2.0 कैसे ईमेल पर करें प्राप्त

भारत सरकार (India Government) की तरफ से PAN 2.0 जारी करना अभी शुरू नहीं हुआ है. इस पैन कार्ड को ईमेल पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाकर क्लिक करने की आवश्यकता होगी. फिर ‘Download ePAN/ePAN XML’ के विकल्प पर क्लिक करने की जरूत है. फिर आपके सामने नया पेज आराम से खुल जाएगा.

फिर पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और अपनी जन्मतिथि ऑफ बर्थ डालने की जरूरत होगी. फिर आसानी से चेक बॉक्स पर टिक करने की जरूरत होगी. बाद में आराम से आप इसे सबमिट पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा.

फिर प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक करना जरूरी होगा. पेमेंट होने के बाद आपका ई-पैन ईमेल आईडी पर भेजने का काम होगा. ईमेल आईडी आयकर डेटाबेस में रजिस्टर होगा. अगर नहीं है तो आसानी से रजिस्टर कराने का काम कर सकते हैं.

समय पर नहीं मिला पैन कार्ड तो यहां दर्ज कराएं शिकायत

ई-पै कार्ड ईमेल आईडी पर पहुंचने में करीब आधा घंटा यानी 30 मिनट तक का समय लग सकता है. आपको तय अवधि में भी ई-पैन कार्ड हासिल नहीं हुआ है. तो फिर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप आराम से ininfo@proteantech.in पर मेल भेज कर अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 02-027218080/81 पर कॉल करके भी अपनी बात कह सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा