नई दिल्लीः Royal Enfield की बाइक्स की डिमांड मार्केट में काफी रहती है, जिसकी खरीदारी को लोग बड़े उतावले बने रहते हैं. कहने के लिए तो इस कंपनी के सभी वेरिएंट (veriant) काफी बिकते हैं, लेकिन Royal Enfield Bullet 350 बाइक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इकलौता मॉडल है. यह बाइक दशकों से युवाओं के दिलों पर राज करने में सक्षम है.

मौजूदा समय में इस बाइक की कीमत करीब पौने दो लाख तक है, जिसमें रजिस्ट्रेशन और कॉस्ट जैसे बिल शामिल नहीं हैं. अगर सभी बिल शामिल कर दिए जाएं तो कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये तक पहुंच जाती है. क्या आपको पता है कि 1986 यानी करीब 38 साल पहले Royal Enfield Bullet 350 की कीमत कितनी कीमत थी. करीब 4 दशक पुराना बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है.

Royal Enfield Bullet 350 की चार दशक पहले कितनी कीमत?

जानकर हैरानी होगी कि Royal Enfield Bullet 350 की कीमत मात्र 18,700 रुपये थी. यह बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोगों को बिल देखकर यकीन नहीं हो रहा है. यह बिल करीब 39 साल पुराना बताया जा रहा है. बिल की एक इमेज कैप्चर करके सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है.

इस पर Royal Enfield के बाइक्स का कलेक्शन देखा जा जा सकता है. इसके प्रोफाइल में कई पुरानी बाइक्स के चित्र भी हैं. करीब 38 साल पुराने वाले को संदीप ऑटो कंपनी नामक एक डीलर की ओर से जारी कर दिया गया है. यह झारखंड के बोकारो जिला का था. Royal Enfield Bullet 350 आज भी मार्केट (market) में राज करती है. इसके अलावा भी कंपनी के कई वेरिएंट मार्केट (market) में धमाल मचा रहे हैं.

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स एकदम खास

Royal Enfield कंपनी अपग्रेड करके नए-नए वेरिएंट को लॉन्च करती रहती है. कंपनी 350सीसी के अलावा कई बाइक्स के लिए 650 सीसी इंजन भी मार्केट में उतार चुकी है. सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही 650सीसी इंजन भई लॉन्च करने का काम कर सकती है. वहीं, Royal Enfield Meteor 350, और Hunter 350 जैसी बाइक्स भी बाजार में दमदार परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं.