नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर भावनाएं हमेशा चरम पर रहती हैं, लेकिन कभी-कभी यह जुनून खिलाड़ियों को मर्यादा लांघने पर मजबूर कर देता है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा ही हुआ। जहां मैदान पर कामरान गुलाम और कगिसो रबाडा के बीच बहस गाली-गलौज में बदल गई, वहीं काइल वेरेनी के साथ भी गुलाम की नोकझोंक देखने को मिली। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन पारी के साथ-साथ अपने आक्रामक रवैये से भी सुर्खियां बटोरी।

पहले दिन का खेल शुरू होते ही माहौल तनावपूर्ण था। कामरान गुलाम, जो पाकिस्तान की ओर से 54 रनों की पारी खेलकर टॉप स्कोरर बने, कगिसो रबाडा के खिलाफ खेलते हुए दबाव में दिखे। रबाडा की घातक गेंदबाजी ने उन्हें लगातार परेशान किया, और इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई; गुलाम ने गुस्से में रबाडा को अपशब्द कह डाले।

वेरेनी के साथ भी गुलाम की बहस

गुलाम का गुस्सा यहीं नहीं थमा। कुछ देर बाद विकेटकीपर काइल वेरेनी के साथ भी उनकी कहासुनी हो गई। इस बार वेरेनी ने गुलाम को पलटकर जवाब दिया। मैदान पर यह ड्रामा देख दर्शकों के साथ-साथ मैच अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर गया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मैच रेफरी इस घटना पर कड़ा फैसला ले सकते हैं।

गुलाम की अर्धशतकीय पारी ने बचाई इज्जत

गुलाम की यह अर्धशतकीय पारी पाकिस्तान के लिए राहत की बात रही। उनकी 54 रनों की मेहनत से टीम किसी तरह 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकी। लेकिन उनका आक्रामक रवैया उनकी पारी पर भारी पड़ सकता है। यह पहली बार नहीं है जब गुलाम मैदान पर अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। डेन पेटर्सन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट अपने नाम किए। दोनों गेंदबाजों की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत पाकिस्तान की पारी 211 रनों पर सिमट गई।

अफ्रीका के पास बढ़त का मौका

पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे। एडन माक्ररम 47 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि तेंबा बावूमा 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। अगर दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो पहली पारी में उन्हें बड़ी बढ़त लेने का सुनहरा मौका मिलेगा।