नई दिल्लीः भारत के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी (cold) होने से लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. इतना नहीं कई मार्ग भी हिमपात के चलते बंद हैं, जहां राहगीरों को मुसीबतें झेलने पड़ रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शीतलहर की चपेट में है, जहां लोग अलाव और हीटर का इस्तेमाल कर समय बिताने को मजबूर हैं.

दूसरी तरफ दिल्ली में वायु गुणवत्ता (air quality) एक बार फिर खराब हो गई है. दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह बूंदाबांदी होने से सर्दी का स्तर काफी बढ़ा दिया है. दक्षिण भारत में भी मौसम खराब चल रहा है, जहां बारिश (Rain) हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बर्फबारी तो कई जगह बारिश (snowfall and rain alert) का अलर्ट जारी कर दिया है.

कश्मीर में होगी बर्फबारी

आईएमडी (imd) के अनुसार, कश्मीर में कई स्थानों पर घनी बर्फबारी (snowfall) का अलर्ट जारी कर दिया है. घाटी में पारे में गिरावट के कारण जलापूर्ति वाले पाइप में पानी पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो गया. कई जगह तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. डल झील सहित कई जलाशयों की सतह पर बर्फ (snowfall) की संभावना जताई है. शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. नए साल के पहले घाटी में भीषण बर्फबारी (snowfall) का दौ देखने को मिलेगा.

दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है. सुबह और रात के समय स्मॉग और मध्यम कोहरा रहने की चेतावनी जारी कर दी है. एक दिन पहले वीरवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (cpcb) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी भी दी है.

यहां हो सकती बारिश

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज काफी खराब होने की संभावना है, जहां हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है. यहां बादलों की गरज लोगों की आफत बन सकती है.