नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी योजना (Sanjeevni Yojana) काफी सुर्खियों का विषय बनी हुई है. ठीक चुनाव के ऐलान से पहले दोनों ही योजनाएं आम आदमी पार्टी मास्टस्ट्रोक के तौर पर देख रही है. दोनों ही स्कीम्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुके हैं. आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के पंजीकरण करा रहे हैं.

महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) के अंतर्गत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर जहां 1000 से 2100 रुपये कर दिया है वही संजीवनी योजना (Sanjeevni Yojana) से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का फ्री इलाज कराया जाएगा. बुजुर्ग और महिलाएं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. घ-घर जाकर आप कार्यकर्ता फॉर्म भरवा रहे हैं. इन दोनों ही योजनाओं से संबंधित जरूरी बातें आराम से नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

महिला सम्मान योजना क्या है?

महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) की जरूरी अपडेट आप आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं. सरकार ने इस योजना के तहत हर महीना 1,000 रुपये देने का ऐलान किया था. अब इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो महिलाओं को 2,100 रुपये महीना की राशि देने का काम करेगी.

लाभार्थी लिस्ट से जुड़ना क्या है पैमाना?

इस योजना से वही महिलाएं जुड़ सकेंगी, जिनकी आयु 18 से 60 साल के बीच है.

पिछले पांच साल से दिल्ली का निवासी होना जरूरी है.

महिला के परिवार की आय तीन लाख रुपये सालाना से कम होनी जरूरी है.

किसी महिलाए के परिवार में कोई भी शख्स सरकारी कर्मचारी, या सार्वजनिक प्रतिनिधि है तो योजना से लिस्ट नहीं किया जाएगा.

परिवार में टैक्सपेयर्स होने पर भी नहीं मिलेगा लाभ.

जानिए संजीवनी योजना से जुड़ी जरूरी बातें

दिल्ली सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए शुरू की गई संजीवनी योजना (Sanjeevni Yojana) से जुड़कर बंपर फायदा ले सकते हैं, योजना से 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों का दिल्ली के सभी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी. वहीं, इलाज के लिए कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है. इसके लिए आप समय से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.