Vastu Tips: सनातन धर्म में कई सारी मान्यताएं और परंपराएं बताई गई हैँ इनका पालन कई सालों से किया जा रहा है। इन्ही एक मान्यता में से एक है कि कब बाल कटवाने चाहिए और कब नहीं। अगर ये धर्म के अनुसार फॉलो करें तो जीवन में से अनेकों दिक्क़तें और समस्याएं दूर हो जाती हैँ।

वैसे तो बाल कटवाने के लिए बुधवार, सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसके जल्द उल्टा कुछ ऐसे दिन भी होते हैँ जिस दिन बाल कटवाना पूरी तरह से निषेध होता है जैसे कि मंगलवार, शनिवार और रविवार। इनके अलावा पूर्णिमा, अमावस्या और सूरज डूबने के बाद भी बाल कटवाना भी बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। क्युंकि इससे व्यक्ति के ऊर्जा, सेहत और समृद्धि पर पूर्ण रूप से प्रभाव पड़ता है।

व्यक्ति के नेचुरल ब्यूटी में आता है सुधार

खासतौर पर शुक्रवार को शुक्र ग्रह के दिन भी कहा जाता है। साथ ही मान्यता है कि इस दिन बाल कटवाने से जीवन कि सारी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। इतना ही नहीं परिवार से जुड़ी सारी समस्याएं भी दूर हो जाती हैँ। साथ ही माँ अन्नपूर्णा जी कि कृपा भी प्राप्त होती है। आपको शक्ति मिलती है कि जो भी कार्य करेंगे वो मेहनत से करेंगे।

आर्थिक समस्याएं हो जाएंगी दूर 

हफ्ते में यदि बुधवार के दिन बाल कटवाते हैँ तो घर द्वार पैसों से भर जाता है और हर तरह कि आंतरिक दिक्क़तें और कष्ट दूर हो जाते हैँ। साथ ही व्यक्ति के निर्णय लेने कि क्षमता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है। इसके अलावा व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी और किसी तरह कि समस्यायों का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

मानसिक शक्ति जाती है बढ़

दरअसल, सोमवार के दिन भगवान चंद्र देव का होता है ये व्यक्ति को शांति, सुख और धन प्रदान करते हैँ। इसलिए सोमवार के दिन खासतौर पर बाल कटवाने से शुभता कि प्राप्ति और संपन्नता कि प्राप्ति होती है। सेहत से जुड़ी दिक्क़तें दूर होती हैँ और दिमाग़ दुरुस्त होता है।

इसलिये दिये गए विशेष दिनों पर ही हमेशा बाल कटवाने चाहिए। ताकि जीवन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएँ।