नई दिल्लीः भारतीय टीम (Indian Team) जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के दौर पर बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है तो दूसरी तरफ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की चर्चा भी तेजी से चल रही है. आईपीएल के अगले सीजन (IPL Season) का आगाज 14 मार्च 2025 से होगा. आईपीएल में इस बार 5 खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से काफी उम्मीदें हैं. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था.
ग्रुप के मैच खेलकर ही टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में कुछ नए खिलाड़ी आने से काफी मजबूत दिख रही है. वैसे तो रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और बुमराह जैसे तूफानी खिलाड़ी टीम के पास पहले से ही मौजूद हैं. अब सवाल उठ रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) क्या रह सकती है. संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ कयासबाजी चल रही है.
मुंबई के पास बल्लेबाजों की बड़ी फोज
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास अगले आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बल्लेबाजों की बड़ी फोज है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बल्लेबाजों को पहले ही रिटेन कर लिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में उसने तीन और खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए खरीद लिया.
इसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन 1 करोड़, बेवॉन जैकब्स 20 लाख और रॉबिन मिन्ज 65 लाख में शामिल हिए हैं. इन बल्लेबाजों के अलावा 10 गेंदों की सेना टीम के पास है, जो आईपीएल में विरोधियों के लिए गले की हड्डी बनने जा रही है.
इन गेंदबाजों को खरीदा
मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 10 गेंदबाजों को खरीदा है, जो विरोधी टीमों के लिए आफत बनकर टूटते नजर आ सकते हैं. इसमें ट्रेंट बोल्ट 12.50 करोड़, दीपक चाहर 9.25 करोड़, अल्लाह गजनफर 4.80 करोड़, रीस टॉपले 75 लाख, करन शर्मा 50 लाख रुपये में खरीदें हैं. अश्विनी कुमार 30 लाख, श्रीजीत कृष्णन 30 लाख, सत्यनारायणा राजू 30 लाख जैसे गेंदबाबज शामिल हैं.
कैसी होगी मुंबई इंडियंस कि संभावित प्लेइंग इलेवन?
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), बेवॉन जैकब्स, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर.