नई दिल्लीः भारत में अब स्कूटर्स का बोलवाला है, जिनकी खरीदारी करना लड़के और लड़कियां खूब पसंद करती हैं. क्या आपको पता है कि Hero MotoCorp कंपनी New Destini 125 की लॉन्चिंग की जा सकती है. कंपनी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसकी घोषणा भी करने वाली है, जहां कीमतो को लेकर बड़ा अपडेट दिया जाएगा.
New Hero Destini 125 स्कूटर (Scooter) नए साल पर 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में बड़ा धमाल मचाएगा. इस स्कूटर के फीचर्स (Scooter Features) एकदम आधुनकिता से सराबोर रहने की संभावना है. इसका लुक और डिजाइन भी बहुत खास रहने वाला है, जिसकी खरीदारी को लोगों में उत्साह देखने को मिल सकता है.
स्कूटर का डिजाइन और लुक बनेगा एकदम शानदार
भारत में जिस New Destini 125 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, उसका डिजाइन (Design) एकदम खास रहने वाला है. इसमें एडवांस और रेट्रोल का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलने की संभावना है. इसमें नई एलईडी हेडलाइट और साइड पैनल भी शामिल किए गए हैं. वहीं, स्कूटर के टॉप वेरिएंट ब्लैक शेड में आता है.
इसमें कॉपर इंसर्ट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर को आकर्षक बनाने के लिए एप्रन, मिरर, साइड पैनल और टेल सेक्शन भी शामिल किए गए हैं. वहीं, स्कूटर (Scooter) में डार्क ब्राउन फ्लोरबो्ड का कलर इसकी वाइड और लंबी सीट से जुड़ता है. वहीं यात्री के लिए इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट वाला ग्रैब-रेल भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं यह काफी आरामदायक रहने वाला है. इसके फीचर्स और भी बढ़िया रहने वाले हैं.
कितनी रहने वाली है कीमत?
New Destini 125 की कीमत को लेकर लोगों में अभी नए-नए अनुमान लगाए जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, New Destini 125 का प्राइस 80,000 रुपे से 85,000 रुपये के बीच दर्ज की जा सकती है. क्या आपको पता है कि यह स्कूटर मार्केट में 125 और टीवीएस जुपिटर 125 को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा, जो ग्राहकों का दिल जीतने का काम करेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो कंपनी के पुराने मॉडल भी लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जिन्हें खूप पसंद किया जाता है. अब जिस स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा की सीरीज से माना जा रहा है.