Vastu Tips For Bedroom: इस बात से तो सभी वाकिफ हैँ कि बेडरूम घर का एक मुख्य हिस्सा होता है। ये एक ऐसी जगह है जहाँ सभी लोग थक हार कर आराम करने आते हैँ। इसलिए बेडरूम का माहौल हमेशा शांति प्रिय और खुशहाल भरा होना चाहिए। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार भी बेड रूम को एक खास प्रकार का महत्व दे रखा गया है। ऐसे में यहाँ का माहौल हमेशा पॉजिटिव भरा ही होना चाहिए। जिससे कि व्यक्ति कि सेहत हमेशा दुरुस्त रहे।
जानिए कि बेड रूम में किस ओर होना चाहिए पलंग
बेड रूम में पलंग को सदैव दक्षिण – पश्चिम दिशा में रखा हुआ होना चाहिए। बेड के सिरहाने को भूल कर भी दक्षिण दिशा कि ओर न रखें। साथ ही इस ओर पैर होना भी शुभ नहीं होता है क्युंकि ये यम कि दिशा होती है। इस दिशा में पैर रख कर सोने से नेगेटिविटी बढ़ सकती है साथ ही सकारात्मकता घट जाती है। वहीं, बेड को दीवार से कभी भी चिपका कर भी नहीं रखना चाहिए। इसे सदैव दीवार से थोड़ा सा दूर रखना चाहिए।
बेड रूम में अपने सामान को सदैव उत्तर पूर्व दिशा कि ओर ही रखें। भूल कर भी इन्हें दक्षिण दिशा कि ओर न रखें। बेड रूम में सोफा और एक बेड के अलावा ज्यादा सामान न रखें क्युंकि ये अशुभता बढ़ाने का काम करता है। इसलिए बेड रूम में हमेशा वास्तु के अनुसार ही सामान को रखें।
वहीं, जितना हो सके बेड रूम को उतना खाली ही रखें क्युंकि ज्यादा भरा होने से कई तरह कि समस्याएं भी बढ़ सकती हैँ साथ ही आर्थिक स्थिति भी व्यक्ति कि. कमजोर हो सकती है।
बेड रूम को होना चाहिए इस ओर
बेड रूम में अपने सामान को सदैव उत्तर पूर्व दिशा कि ओर ही रखें। भूल कर भी इन्हें दक्षिण दिशा कि ओर न रखें। बेड रूम में सोफा और एक बेड के अलावा ज्यादा सामान न रखें क्युंकि ये अशुभता बढ़ाने का काम करता है। इसलिए बेड रूम में हमेशा वास्तु के अनुसार ही सामान को रखें।
साथ ही बेड रूम में हमेशा हल्के रंग का ही इस्तेमाल करना है ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए। हल्का रंग बेड रूम में रहने से पॉजिटिविटी बढ़ सकती है।