Kitchen Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। वहीं, खास बात ये है कि वास्तु शास्त्र में प्रत्येक छोटी से बड़ी चीजों को रखने के बारे में डिटेल में बताया गया है। जो भी व्यक्ति इनका ध्यान रखता है उन्हें सुख समृद्धि कि जीवन में कभी किसी तरह कि कमी नहीं होती है। ऐसे में जानते हैँ रसोई से जुड़े इन वास्तु नियमों के बारे में:
जान लें किस दिशा कि ओर होना चाहिए रसोई
याद रखें कि रसोई यदि दक्षिण दिशा में है तो ये काफी ज्यादा शुभता का प्रतीक है। वहीं, रसोई कि एक खास बात ये भी है कि ये उस ओर होना चाहिए जहाँ से बाहर का नजारा न दिखाई दे न ही बाहर से कोई अंदर का नजारा देख सके। वहीं,रसोई का दक्षिण दिशा कि ओर होना तो शुभ है लेकिन ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में चूल्हा नहीं होना चाहिए। इसे हमेशा पूर्व कि ओर ही रखें।
जानिए किस ओर होना चाहिए किचन में स्लैब
रसोई घर में स्लैब रखने कि जगह पश्चिम या दक्षिण दिशा कि ओर ही होना चाहिए। वहीं, रसोई में जो भी मसाले रखे जाते हैँ उन्हें उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर ही रखना चाहिए। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि रसोई घर में जो खिड़किया और दरवाजे होते हैँ उन्हें हमेशा बड़ा ही होना चाहिए। ताकि आसानी से हवा पास हो सके।
रसोई में इस ओर रखें सामान
रसोई में जितने भी बिजली के उपकरण हैँ जैसे कि माइक्रोवेव, ओवन, मिक्सी आदि उन्हें दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर रखना काफी ज्यादा शुभ होता है। इसलिए इसी ओर रखें।
रसोई में इन खास बातों का रखें ध्यान
ध्यान रखें कि रसोई घर में कभी भी शौचालय सामने नहीं होना चाहिए। इस बात का खास तौर पर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है। वहीं, ज़ब भी खाना खाएं तो पश्चिम दिशा कि ओर मुख करके कभी नहीं खाना चाहिए क्युंकि अशुभता फ़ैल सकती है। इसके अलावा डाइनिंग टेबल को रसोई में न रखें। रसोई के बाहर ही इसे रखें। इस बात का भी ध्यान दें कि रसोई में बैठकर खाना न खाएं।