नई दिल्लीः भारत की एक बड़ी आबादी को अब Yamaha Rx100 की लॉन्चिंग का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से हो रही है. सभी के मन में सवाल है कि आखिर कब विलुप्त हुई बाइक मार्केट में नए मॉडल के साथ लॉन्च होगी. इस बाइक का लोगों में अच्छा क्रेज देखने को मिल सकता है. सोशल मीडिया पर अफवाहें की साल 2025 के मार्च महीने तक इसे मार्केट के पटल पर पेश किया जा सकता है.

Yamaha Rx100 के फीचर्स और और लुक काफी आकर्षक रहने वाला है, जो लोगों के बीच धमाल मचाने का काम करेगा. कंपनी की तरफ से अभी लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा गया है. सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें कही जा रही हैं. बाइक से जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे खबर में जान सकते हैं.

Yamaha RX 100 Classic से जुड़े जरूरी अपडेट

भारतीय सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार Yamaha Rx100 के फीचर्स काफी आकर्षिक रहने की उम्मीद है. बाइक में 100cc का इंजन ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ धमाल मचाता दिखेगा. ग्राहकों को राइड को और भी सुरक्षित और स्टेबल बनाने का काम करेगा. इंजन पावर की बात करें तो इसमें 17.80 bhp की पावर जनरेट करती है, जो इसे काफी खास बनाने का काम करेगी.

इसके साथ ही 14.70 Nm का टॉर्क बाइक को बेहतरीन एक्सीलरेशन देती रहेगी, जिसका कोई तोड़ नहीं होने वाला है. इसके साथ ही Yamaha Rx100 की हाई स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है. माइलेज भी जबरदस्त रहने वाला है. इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में आराम से 65 किलोमीटर प्रति लीटर रहने की उम्मीद है.

कितनी होगी Yamaha Rx100 की कीमत?

जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha Rx100 की कीमत भी काफी शानदार रहने की संभावना है. भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 86,765 तक रहने की संभावना जताई है. सोशल मीडिया पर अफवाहों के अनुसार, यह कीमत शहरों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है.

Note: अभी कंपनी की तरफ से Yamaha Rx100 की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है. Timesbull.com ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. हमारा मकसद लोगों को भ्रमित करना नहीं बल्कि जानकारी देना है. जानकारी के हिसाब से यह आर्टिकल पब्लिश किया है.