नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त (19th installment) फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है. इस योजना से करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों के नाम लिस्ट हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में पति-पत्नी का नाम लिस्ट है तो किस्त का फायदा मिलेगा? आप भी असमंजस में पड़ रहे होंगे.
योजना के नियमानुसार, अगर पति-पत्नी का लिस्ट में नाम है तो दोनों को किस्त का फायदा नहीं मिल सकेगा. पति-पत्नी में किसी एक को ही किस्त की राशि का लाभ मिल सकेगा. किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी कार्य भी करवा लें, नहीं तो पैसा बीच में लटक जाएगा. योजना से संबंधित जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.
मोबाइल से करें ई-केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त तभी मिलेगी जब ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करा लेंगे. मोबाइल ऐप के साथ किसान आराम से घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की सहायता से बिना ओटीपी और फिंगरप्रिंट के अपनी ई-केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं. योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को ई-केवाईसी (e-kyc) कराने की जरूरत है.
ऐसे भी कराएं ई-केवाईसी
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद e-KYC विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करने के बाद सर्च क्लिक करना होगा.
फिर आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज कर GET OTP पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट करने की जरूरत होगी.
फिर e-KYC की प्रक्रिया सफल होने पर जानकारी ईमेल या मैसेज के जरिये मिल जाएगी.
अब तक मिलीं कितनी किस्त?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अभी तक 2,000 रुपये की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं. किसानों को अब अगली किस्त का इंतजार है, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. फरवरी के प्रथम सप्ताह में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है.