नई दिल्लीः क्रिसमस के ठीक अगले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों (diesel price) में मामूली इजाफा किया गया है. यह इजाा यूपी और बिहार में हुआ है. पहले उम्मीद थी की पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol-diesel price) में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम (indian market crude oil price) आसमान पर होने से उम्मीदें दम तोड़ चुकी हैं. कई शहरों में पेट्र्रोल शतक मार चुका है, जहां डीजल भी 90 से ऊपर में बिक रहा है.
विंटर सेशन (winter season) में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol-diesel price) को जान लें. पेट्रोल-डीजल का भाव (petrol-diesel price) जानकर ही गाड़ी की टंकी भरवाएं, जिससे किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा. नीचे कुछ महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट की जानकारी दी गई है.
इन चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol price) 96.65 रुपये, जबकि डीजल (diesel price) 89.82 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दर्ज किया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये (petrol price), जबकि डीजल 94.27 रुपये (diesel price) प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिखा.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये (petrol price), जबकि डीजल 94.24 रुपये (diesel price) प्रति लीटर पर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये (petrol price), जबकि डीजल 92.76 रुपये (deisel price) प्रति लीटर पर ट्रेंड करती दिखी.
यहां भी जानिए पेट्रोल-डीज का रेट
उतर प्रदेश के गौतमबुद्ध में पेट्रोल 7 पैसे (petrol price) को बढ़ोतरी 95.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. यहां डीजल की 6 पैसे की बढ़ोतरी 88.19 रुपये लीटर पर पहुंच गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये लीटर प्रति लीटर पर दर्ज किया गया. यहां डीजल 30 पैसे से बढ़कर 87.81 रुपये लीटर पर दर्ज किया गया. पटना में सुबह पेट्रोल 53 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 106.11 रुपये लीटर, जबकि डीजल 51 पैसे चढ़कर 92.92 रुपये लीटर पर दर्ज किया गया.
प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (international market crude oil price) के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol-diesel price) में बदलाव दर्ज किया गया. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू रहते हैं.
पेट्रोल व डीजल की कीमत (petrol-diesel price) एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल-डीजल की कीमत (petrol-diesel price) इतने अधिक दिखाई देते हैं.