नई दिल्लीः भारत में बैंकों से लोन (Bank Loan) लेने का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. बैंक भी कम ब्याज दरों पर लोगों को बंपर लोन प्रोवाइड कराने का काम करती हैं. अगर आप लोन की तलाश में हैं तो बैंक जाने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें. लोन प्राप्त करने के लिए आप बिन फालतू बैंक और वित्तीय संस्थाओं ((Finance organization) में दौड़ ना लगाएं. क्या आपको पता है कि बैंक किस आधार पर लोगों को लोन देने देती हैं. सिबिल स्कोर (cibil score) के आधार पर ही बैंक लोन देती हैं.
सिबिल स्कोर (Cibil Score) एक ऐसा तीन अंकों की संख्या होती है, जिससे आपके पुराने इतिहास का पता है चलता है कि आप कर्ज चुकाने के प्रति कितने जिम्मेदार हैं. सिबिल स्कोर (Cibil Scor) बढ़िया है तो फिर बैंक लोन (Bank Loan) पर जल्द मुहर लगा देती हैं. लोन लेने से पहले ग्राहक नीचे आर्टिकल में जरूरी बातों को जान लें, जहां सब संशय खत्म हो जाएगा.
सिबिल स्कोर से जुड़ी जरूरी बातें
लोन लेने से पहले लोगों को सिबिल स्कोर (Cibil Score) के बारे में जानना पड़ेगा. सिबिल स्कोर (Cibil Score) तीन अंकों की संख्या होती है. इसे क्रेडिट इनफॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहा जाता है. इस स्कोर में लोग लोन लेने और उसे चुकाने की पूरी हिस्ट्री छिपी रहती है. सिबिल स्कोर (Cibil Score) को आधार बनाकर ही आपकी साख का पता लगाते हैं. यह स्कोर 300 से 900 के बीच तय किया जाता है.
अगर आपका स्कोर 700 से अधिक है तो फिर बैंक इतिहास अच्छा है. बैंक लोन (Bank Loan) देने में किसी तरह की आनाकानी नहीं करेंगे. किसी वजह से आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) 700 से कम है तो फिर लोन मिलने में दिक्कत होगी.
सिबिल स्कोर (Cibil Score) में आपके गारंटर बनने की भी जानकारी मिल जाती है. लोन पर ब्याज चुकाने का इतिहास भी पता चलता है. इससे पहले आपके लोन के लिए कहां और किस बैंक में आवेदन किया, मतलब सब जानकारी मिल जाती है.
स्कोर सुधारने में कितना लगता समय
किसी वजह से बैंक में आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) 700 से कम है तो इसे सुधार सकते हैं. होम लोन लेने के लिए इसे सुधारना जरूरी है. सिबिल स्कोर (Cibil Score) जितना कम होगा सुधरने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा. आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) 650-700 के बीच है तो 750 तक पहुंचने में करीब 4 से 12 महीने का समय लग जाता है. अगर यह 650 से कम है तो लोन मिलने के स्तर तक आने में एक साल से ज्यादा का समय लग जाता है.