नई दिल्लीः क्रिसमस डे से ठीक अगल दिन गुरुवार को सर्राफा मार्केट (Sarrafa Bazaar) खुलते ही सोना-चांदी के रेट (Gold-Silver Price) में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि सोना-चांदी के भाव (Gold-Price Silver) में कुछ गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन उल्टा हो गया. 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) 75874 रुपये से बढ़कर 76285 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई.

बावजूद इसके अगर आप सोना खरीद सकते हैं, क्योंकि आने वाले कुछ और दिनों में दाम काफी बढ़ सकते हैं. ग्राहकों ने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. पहले नीचे सभी कैरेट का रेट जान सकते हैं.

जल्द जानिए 24 से 14 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

गुरुवार सुबह से ही गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों की जेब का बजट डगमगा गया. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले सोने की कीमत 76285 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट (Gold Price) 75980 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया. बाजार में 916 प्योरिटी (22 कैरेट) का भाव बढ़कर 69877 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

इसके साथ ही बाजार में 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में काफी इजाफा हुआ, जिसके 57214 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी (14 कैरेट) गोल्ड का रेट बढ़कर 44627 रुपये प्रति तोला पर बिकता दिखा. मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत भी बढ़कर 87900 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई है.

मंगलवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट?

क्रिसमस से एक दिन पहले मंगलवार की शाम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 75874 रुपये प्रति तोला पर बिकता दिखा था. इसके अलावा 23 कैरेट का प्राइस 75570 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया था. 22 कैरेट सोने का रेट 69501 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका. इसके साथ ही 18 कैरेट सोने का प्राइस 56906 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. 14 कैरेट का भाव 44386 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया था.

असली नकली सोने की जांच कैसे करें?

जानकारी के लिए बता दें कि असली नकली सोने की जांच आराम से कर सकते हैं. असली हॉलमार्किंग वह रहती है जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो का त्रिकोण निशान रहता है. इसपर सोने की शुद्धता भी लिखी रहती है. इसके साथ ही सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 फीसदी शुद्ध रहता है. अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध रहता है.