नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अगर भारतीय टीम (Indian Team) ने चौथा मैच गंवाया तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना लोहे के चने चबाना जैसा होगा. इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं.

बताते चलें कि स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. उनके स्थान पर तनुष कोटियन को ऑस्ट्रेलिय दौरे पर भेजा गया है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में क्या उन्हें जगह मिलेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से बल्लेबाजी क्रम क्या होगा, यह सब ऐसे सवाल हैं जिनपर सोशल मीडिया में भी जमकर बहस छिड़ी है.

कैसी हो सकती भारत की सलामी जोड़ी?

ऑस्ट्रलिया की सरजमीं पर खेले गए तीनों ही टेस्ट मैच में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आए. पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल शानदार तरीके से 161 रन की पारी खेली. दूसरे और तीसरे में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. केएल राहुल ने तीसरे मैच में 84 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. ऐसी स्थिति में चौथे मैच में भी इन दोनों ही बल्लेबाजों से ओपनिंग कराई जा सकती है.

ऋषभ पंत को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खेले गए तीनों मैचों में भारतीय टीम (Indian Team) के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने फैंस और मैनेजमेंट को अभी तक काफी निराश किया है. उन्होंने अभी तक 30, 28 और 1 रन की पारी ही खेली हैं. उम्मीद है कि मैनेंजमेंट की तरफ से उनपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

उन्हें टीम में शामिल किया तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा सकता है. चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं, तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा नंबर छह पर खेल सकते हैं.

जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन?

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप.