नई दिल्लीः जॉब करते हुए अपने पीएफ खाते (Pf Account) में गलत नाम में अगर परेशानी है तो इसकी वजह से आपके क्लेम भी कैंसिल हो रहा होगा. इस वजह से अपना पीएफ (PF) का पैसा भी निकालने में सफलता नहीं मिल रही होगी. इसका मतलब कि कागजात में आपका पीएफ खाता (PF Account) मैच नहीं कर रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने पीएफ खाते (Pf Account) का केवाईसी अपडेट (KYC) करने में सक्षम नहीं हैं.

पुराने पीएफ खाते (pf Account) को यूएएन नंबर (Uan Number) से नहीं जोड़ पा रहे हैं. मतलब साफ है कि मौजूदा स्थिति में आपका नंबर कागज के साथ नहीं मैच नहीं हो रहा. पीएफ कर्मचारियों (PF employee) को अब बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. पीएफ अकाउंट का संचालन करने वाली संस्था EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) आपके लिए नई सुविधा लेकर आई. सुविधा ऐसी, जिससे आपकी सब टेंशन ही खत्म हो जाएगी.

यूएएन में नाम की गलती का सुधार यूं करें

जानकर खुशी होगी कि अब कर्मचारियों को पीएफ खाते या यूएएन नंबर (Uan Number) में नाम सुधार करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह काम आप जल्द ही करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नाम में किस तरह के सुधार कराने की जरूरत होने वाली है.

आपके नाम में दो से अधिक अक्षरों के सुधार की आवश्यकता है? वहीं, अपने नाम के उच्चारण से मिलते-जुलते अक्षर ही लिखने पड़ते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. क्या आपको पता है कि सबके लिए ईपीएफओ एक बेहतर समाधान लाया है. इस पहले में दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए और आपके ईपीएफ अकाउंट (Epf Account) में नाम से जुड़ी गड़बड़ी का सुधार आराम से हो सकेगा. दिशा-निर्देश के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन कर समस्या को निपटा सकते हैं.

यह कागजात करने होंगे जमा

अगर अपने नाम में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो ईपीएफओ कागजों (Epfo Documents) की मांग करता नजर आएगा. इसमें बस केवल तीन डॉक्यूमेंट्स आपको भरने पड़ेंगे. वह भी कोई खास डॉक्यूमेंट्स नहीं.

ईपीएफओ (EPFO) 19 कागज की सूची देगा, जिसमें से तीन चुनके भेजने होंगे. वे तीनों डॉक्यूमेंट्स उसे सपोर्ट करते हों. इनमें केवल आधार कार्ड अनिवार्य होगा. बाकी अन्य दो कागज कोई भी दे सकते हैं. इसके बाद आपका नाम सुधार आराम से हो जाएगा.