Digital App Loan: भारत में शहर से गांव तक डिजिटलाइजेशन का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इतना हीनहीं डिजिटल लोन (Digital Loan) देने वाले ऐप्स में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कई संस्थाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) के माध्यम से एकदम लोन दे देती हैं. वैसे भी डिजिटल लोन (Digital Loan) को लोग सुविधा के लिए यूज करते हैं. बिना किसी बैंक जाए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर लोन की राशि फटाफट खाते में आ जाती है.

क्या आपको पता है कि इससे भी कई तरह के नुकसान हो रहे हैं. डिजिटल लोन Digital Loan) से पहले आपको जरूरी बातों का नहीं पता तो फिर बैंक अकाउंट (Bank Account) ही खाली हो जाएगा, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए डिजिटल लोन (Digital Loan) अप्रूव कराना तो आसान रास्ता है, लेकिन इससे बड़ा नुकसान भी हो जाता है. नीचे आप जरूरी बातों को जान सकते हैं.

जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान?

डिजिटल लोन (Digital Loan) से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को जानना चाहिए, अन्यथा खाता खाली हो जाएगा. इसमें सबसे पहले जो ऐप आपको लोन दे रहा है वो आरबीआई (Rbi) से पंजीकृत है या नहीं. इसके अलावा यह भी जांचें कि प्लेटफॉर्म का बैकग्राउंड कैसा रहा है. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले समझौते को ध्यान से पढ़ लें.

इसमें तमाम शर्तों को आसानी से समझा जा सकता है. जैसे ब्याज दर, पुनर्भुगतान कार्यक्रम और अन्य शुल्क शामिल हैं. कई बार दे से भुगतान करने पर जुर्माना भी लगाया जाता है. इसलिए लोन के लिए समझौते में इन सब बातों को जान लें.

मोबाइल का एक्सेस किसी को ना दें.

कई बार देखने को मिलता है कि डिजिटल लोन देने वाली ऐप फोन (APP Loan) का एक्सेस लेने की मांग करते हैं. इस पर मुहर लगाने से पहले आप कई बार विचार कर लें. आपको इसलिए अलर्ट किया जा रहा है, क्योंकि गलत तरीके से डिजिटल लोन अप्रूव करने वाली कंपनियां वसूली करते समय इसी कोआपके खिलाफ हथियार बनाने का काम करती हैं.

एक्सेस देते ही आपके मोबाइल का सारा डेटा उनके पास चला चला जाता है. ऐसे में अगर आप उनके मनमानी के अपेक्षा लोन नहीं चुकाते हैं तो फिर आपकी तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं.