नई दिल्लीः बर्फबारी (Snowfall) के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हवा के साथ बर्फबारी (Snowfall) होने से हर कोई परेशान है. मंगलवार यानी आज भी बर्फबारी (Snowfall) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में कई जगह देर रात बूंदाबांदी होने से तापमान काफी नीचे पहुंच गया.

इन हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. राजधानी दिल्ली में बारिश (Rain) होने हाड़ कंपाने वाली सर्दी की ठिठुरन और भी बढ़ गई है. वायु प्रदूषण अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी (Rain And nowfall) की चेतावनी दी है.

मौसम पर ताजा अपडेट

आईएमडी (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) की चेतावनी जारी कर दी है. यहां आगामी 24 घंटे में बारिश होने की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही क्रिसमस पर मौसम साफ रहने की उम्मीद बनी रहेगी. आईएमडी (Imd) के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

27 दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है. यहां बर्फबारी (Snowfall) होने की उम्मीद जताई है. प्रदेश में 26 दिसंबर तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. लासपुर, हमीरपुर, मंडी, चंबा और लाहौल स्पीति में आगामी चार दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (IMD) के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली में खराब मौसम रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतर इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, जहां हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं. इसके साथ ही शाम को दिन की तरह कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेलिस्यस रहने की उम्मीद जाती है.

दक्षिणी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (IMD) के अनुसार,24 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना (Rain Alert) जताई है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. तटीय उड़ीसा, उत्तरी तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप देखनने को मिल सकता है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.