नई दिल्ली: विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में बड़ा इतिहास रचने की तैयारी में हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने शानदार शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद अगले दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा। अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैंस कोहली से एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। इस मुकाबले में विराट कोहली के पास मौका होगा कि वह मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएं, जो फिलहाल महान सचिन तेंदुलकर के नाम है।
मेलबर्न टेस्ट में कोहली के पास बड़ा मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। कोहली ने अब तक मेलबर्न में खेले 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 52.66 के शानदार औसत से 316 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में फिलहाल नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने मेलबर्न में 5 मैचों की 10 पारियों में 449 रन बनाए हैं। कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 134 रन बनाने होंगे।
मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 5 मैचों में 449 रन (औसत: 44.90)
अजिंक्य रहाणे – 3 मैचों में 369 रन (औसत: 61.50)
विराट कोहली – 3 मैचों में 316 रन (औसत: 52.66)
वीरेंद्र सहवाग – 2 मैचों में 280 रन (औसत: 70.00)
राहुल द्रविड़ – 4 मैचों में 263 रन (औसत: 32.87)
कोहली की सीरीज में अब तक की परफॉर्मेंस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक मिश्रित रहा है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। हालांकि, इसके बाद अगले दो टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 142 रन बनाए हैं, जिसमें 123 रन अकेले पहले टेस्ट की शतकीय पारी में आए। बाकी चार पारियों में वह केवल 26 रन बना पाए हैं।