नई दिल्लीः आपके परिवार में सदस्य कुछ ज्यादा हैं तो एक साथ सफर करने के लिए 7 सीटर खरीद सकते हैं. अगर सेवन सीटर गाड़ी खरीदने का बजट नहीं तो चिंता ना करें. हम आपको एक बढ़िया ऑफर बताने जा रहे हैं. देश की बड़ी ऑटो कंपनियों (Automobile) में गिने जाने वाली Maruti Suzuki Ertiga गाड़ी के सेकेंड हैंड मॉडल (Second hand model) को सस्ते में खरीद सकते हैं.

इस गाड़ी को कौड़ियों के दाम खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इसका माइलेज और फीचर्स भी एकदम बढ़िया है. Maruti Suzuki Ertiga गाड़ी को कहां से सस्ते में खरीद सकते हैं, यह डिटेल नीचे आर्टिकल में जान लें, जहां आपका कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

यहां से सस्ते में खरीदें गाड़ी

Maruti Suzuki Ertiga को ग्राहक सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस गाड़ी को बिक्री के लिहाज से स्पिनी पर लिस्ट किया गया है. यहां Maruti Suzuki Ertiga zxi मॉडल की कीमत 4.33 लाख रुपये निर्धारित की गई है. यह गाड़ी अभी तक 38,000 किलोमीटर तक चली हुई है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली ये गाड़ी नोएडा सेक्टर 4 में मिल रहा है. गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट बेचा जा रहे हैं, जिसके साथ ग्राहकों को दिसंबर 2025 तक का इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.

olx पर भी लिस्ट है गाड़ी

Maruti Suzuki Ertiga कार को olx से भी खरीदने के सपना पूरा कर सकते हैं. इस गाड़ी का मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 लाख 28 हजार रुपये में बिक्री कर सकते हैं. यह गाड़ी बेंगलुरु में एक शख्स के पास है. अभी यह गाड़ी को 82 हजार किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.

7 सीटर गाड़ी ट्रूवैल्यू पर बिक्री के लिए लिस्ट की गई है. ZXI वेरिएंट 8 को कुल 8 लाख रुपये में बिक्री किया जा रहा है. गाड़ी को आप कुल 2019 मॉडल पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. अभी तक यह मॉडल 79,772 किलोमीटर चला हुआ है.

शोरूम में कितनी कीमत?

Maruti Suzuki Ertiga गाड़ी को शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस गाड़ी को 8.69 लाख (एक्स-शोरूम) से 13.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस तक तय की गई है. ऑन-रोड होने तक कीमत बढ़ जाएगी. गाड़ी के ZXI (O) वेरिएंट का प्राइस कीमत 10 लाख 93 हजार रुपये (एक्स-शोरूम), ZXI (O) CNG वेरिएंट का प्राइस 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ZXI AT वेरिएंट की कीमत 12.33 लाख रुपये तक निर्धारित है.