नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में सुबह से ही मौसम (Weather) का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है. दिल्ली और नोएडा में सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. अभी भी इन हिस्सों में बादल छाए हुए है. दिल्ली में आज बारिश, कोहरा और शीतलहर सहित तिहरी मार की आशंका जताई है. पहाड़ों पर तो शीतलहर व बर्फबारी (Heat Wave And Snowfall) ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.
नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में घने कोहरे की सफेद चादर का रूप धारण कर लिया है. कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फ जम गई है. डल झील भी बर्फ में तब्दील होती जा रही है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हिमपात होने से मार्ग बाधित हैं. तापमान (Temperature) भी जमावबिंदु से नीचे खिसक गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) तो को कई जगह बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather warnings for next 7 days over India. (1/2) pic.twitter.com/GRJAuaX6tw
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 22, 2024
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम दिल्लीवासियों की परीक्षा लेने वाला है. आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी के साथ शहर में धुंध, कोहरा, बारिश और शीतलहर की मार पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार की सुबह घना कोहरा (Fog) और धुंध छाया हुआ है.
(2/2) pic.twitter.com/AF52vA04l9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 22, 2024
अगले कुछ घंटे में यहां बारिश (Rain) भी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही क्रिसमस डे पर भी दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. फिर यहां हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की सर्दी भी देखने को मिल सकती है.
यहां बढ़ेगा सर्दी का स्तर
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी कर दी गई है. यहां पारा हिमांक बिंदु से 14-18 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में ज्यादा सर्दी पड़ने के चलते आपूर्ति पाइप लाइन में पानी जम गया. आगे भी भी सर्दी (Cold) पड़ने की संभावना जताई गई है.
Orange Warning
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 22, 2024
भीषण शीत लहर/Severe Cold Wave
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है।
Cold wave to severe cold wave conditions very likely in some parts of Himachal Pradesh during 24th-26th December… pic.twitter.com/8mCeu1nqns
कई जगह बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन कम दबाव के प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश (Rain) का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के भी समुद्री इलाके वाले हिस्सों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, तामिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी कर दी गई है.