नई दिल्लीः वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को मालामाल करने के लिए अब कई शानदार स्कीम चल रही हैं. वैसे भी हर इंसान नौकरी पर होते हुए भी रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम (Monthly Income) की सोचता है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी तोहफे की तरह होगी. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior citizen Saving Scheme) के बारे में आपने सुना ही होगा.

इस स्कीम से हर महीना 20500 तक कमाई का सपना पूरा कर सकते हैं. यह इनकम लगातार 5 साल तक होती रहेगी. सीनियर सिटीजन स्कीम (Senior citizen Saving Scheme) से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल नीचे तक पढ़कर जरूरी बातों को समझ लें, जहां आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

जानिए कैसे काम करेगी सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम?

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior citizen Saving Scheme) से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी बातों को जानना होगा. इसमें आपको न्यूनतम 1,000 रुपये की जरूरत होती है. स्कीम में मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. स्कीम में निवेश पर हर साल 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. अन्य सेविंग्स स्कीम (Saving Scheme) की तुलना में यह ब्याज काफी बढ़िया है. स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की दरों को हर तिमाही में संशोधित किया जाता है.

30 लाख के निवेश पर हर कितना ब्याज?

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior citizen Saving Scheme) में 30 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो 8.2 फीसदी सालाना ब्याज का भुगतान किया जाएगा. इस हिसाब से हर साल 2.46 लाख रुपये की राशि आराम से मिलेगी. अगर मंथली से इसका कैलकुलेशन करेंगे तो 20500 रुपये की इनकम होगी. यह सुरक्षित इनकम का मजबूत सोर्स बनाने का काम कर सकती है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. योजना में निवेश करने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कौन करेगा निवेश?

इस जनकल्याणकारी योजना से उन लोगों के लिए जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे ज्यादा है. 55 से 60 साल की उम्र के लोग, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है. इस स्कीम में आराम से निवेश करने का काम कर सकते हैं. इसके साथ ही रक्षा सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारी 50 वर्ष से योजना में अकाउंट ओपन करा सकते हैं. सबसे खास बात कि स्कीम में पति-पत्नी संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.