नई दिल्लीः भारत की धाकड़ संस्थाओं में गिने जाने वाली पोस्ट ऑफिस (post office) की ओर से कई शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं जो लोगों को अमीर बनाने का काम करती हैं. हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (post office rd scheme) के बारे में बताने वाले हैं, जहां निवेश करके मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. मंथली निवेश (Monthly investment) के हिसाब से आप मोटी फंड बना सकते हैं.

मात्र एक लाख रुपये के निवेश से कैसे 1 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बनाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आर्टिकल में आप इसकी पूरी जानकारी और कैलकुलेशन को समझ सकते हैं. आपके पास कोई काम नहीं और लखपति बनने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों जान लें, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

Post Office की स्कीम से कैसे बनें लखपति?

क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना (Post Office Rd Yojana) में मंथली 1000 रुपये का निवेश करते हैं तो 10 वर्ष की अवधि में आप कुल 1,20,000 जमा करने की जरूरत होगी. इस में लोगों को 6.7 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. इससे लोगों को 56,857 का अतिरिक्त ब्याज का लाभ आराम से मिल जाएगा. आपकी कुल राशि बढ़कर 1,70,857 तक हो जाएगी. यह राशि किसी वरदान की तरह रहने वाली है.

जल्द कैसे करें निवेश?

बड़ी संस्था में गिने जाने वाली पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम का खाता खुलवाने के लिए आप किसी पास के ही कार्यालय में जा सकते हैं.
अकाउंट ओपन कराने के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है
अधिकतम निवेश की कोई सामा नहीं तय की गई है.
इस योजना की अवधि 5 साल है. इसे जरूरत के मुताबिक, बढ़ाने का काम किया जा सकता है.
फिर अकाउंट नकद या चेक द्वारा खोलने का काम किया जा सकता है.
फिर किसी महीने की 15 तारीख तक खोलने का का किया जा सकता है. मंथली 15 तारीख तक राशि जमा करना होगा.
फिर 16 तारीख के बाद ओपन है तो राशि महीने के आखिरी कार्य दिवस तक जमा करना होगा.

स्कीम में यह भी सुविधा मिलेंगी

निवेशकों को लोन की सुविधा मिलेंगी.
अकाउंट खोलने के 1 वर्ष बाद आप जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन आराम से मिल जाएगा.
लोन पर ब्याज दर मौजूदा ब्याज दर से 2 फीसदी अधिक रहेगी.