नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम अब लोग चाइनीज फूड खाना पसंद करते हैं. रेस्टोरेंट से लेकर देहाती ठेले और केंटीनों तक में चाइनीज व्यंजन की खूब बिक्री होती है. आपके पास कोई काम नहीं और अमीर बनने का प्लान बना रहे हैं तो फिर एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बिजनेस भी ऐसा है कि आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होगी.
कम रुपये निवेश करके ही अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नीहं होगी. यह बिजनेस कुछ और नहीं बल्कि मोमोज दुकान का है. मोमोज सर्दियों में नहीं अब गर्मियों में भी खूब खाया जाता है. इस बिजनेस से आप रोजाना के कई हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं. मोमोज दुकान शुरू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी, जहां छोटा निवेश ही मोटी इनकम कराएगा. इसके लिए लोग नीचे तक पूरा आर्टिकल पढ़ लें.
मोमोज बिजनेस में कितना आएगा खर्च?
गांव से शहर तक छोटे-बच्चों से बूढ़े तक मोमोज खाने के बहुत शौकीन रहते हैं. अगर आपके पास 15,000 से 20000 रुपये हैं तो मोमोज की दुकान आराम से शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसके ठीक-ठाक इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई ऐसी लोकेशन देखने होगी, जहां लोगों का आना जाना हो.
किसी चाक-चौराहे पर भी दुकान खोल सकते हैं. अगर किसी वजह से आपको कोई दुकान रेंट पर नहीं मिलती है तो फिर ठेला या खोखा लगा सकते हैं. बस मोमोज बनाने की सामग्री के लिए आपको कुछ रुपये का खर्च करना पड़ेगा, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
फटाफट करें यह काम
मोमोज की दुकान लगाने से पहलेआपको कुछ जरूरी चीजों को जानना होगा. सबसे पहले तो आप यूट्यूब चैनल की सहायता से मोमोज बनाना आसानी से सीख सकते हैं. मोमोज दुकान को सेटअप करने के लिए सबसे पहले मोमोज को स्टीम करने के लिए मोमोज स्टीमर की खरीदारी करनी होगी. आज कल स्टीम मोमोज खाने के शौकीनों की कमी नहीं है.
बाजार में आराम से लोग इसे 1200 में खरीदने का काम कर सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को एख टेबल खरीदना होगा. मोमोज बनाने के लिए भी कुछ पैसे रखने होंगे. इसके साथ ही मोमोज को लोगों के देने के लिए कुछ बर्तन भी रखने की जरूरत होगी. या आप दोने में भी मोमोज का वितरण कर सकते हैं. वहीं मोमोज के पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग मटेरियल भी खरीदना होगा.
मंथली होगी कितनी इनकम
आपने पैसों का निवेश करके मोमोज का बिजनेस शुरू किया तो अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेस्ट के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा.अगर लोगों को आपकी दुकान के मोमोज पसंद आ गए तो फिर रोजाना के कई हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. सामान्य स्थिति में भी रोजाना 2,000 रुपये की इनकम कर सकते हैं. इस हिसाब से हर साल 60 हजार रुपये महीना की इनकम कर सकते हैं.