नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card) ही एक ऐसा कागज है जो आपकी पहचान कराता है. मोबाइल का सिम खरीदना हो या फिर किसी बैंक में अकाउंट ओपन कराना हो, सभी जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बाध्यता रहती है. होटल से लेकर ट्रेन बुकिंग तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) को महत्वपूर्ण कागज माना गया है. इस बीच अगर आपके पास रखा आधार कार्ड (Aadhaar Card) दस साल पुराना हो गया है तो उसे जल्द ही अपडेट करवा लें.
हालांकि, आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट कराने की तारीख में इजाफा किया गया है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) को निशुल्क अपडेट कराने की तारीख को बढ़ाकर 14 जून 2025 तक कर दिया है. निर्धारित तारीख तक अपडेट कराने पर लोगों को चार्ज नहीं देना पड़ेगा. इससे जुड़ी जरूरी बातें आप आर्टिकल में ध्यान से जान सकते हैं.
अपडेट कराएं यह जानकारी
10 साल पुराने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में क्या अपडेट कराना है, जिसे लेकर आप असमंजस में जरूर पड़ रहे होंगे. आधार कार्डधारक (Aadhaar Card Holder) आराम से फ्री में एड्रेस, मोबाइल नंबर और जी-मेल आईडी अपडेट की जा सकती है. इसके अलावा फोटो बायोमैट्रिक अपडेट के लिए लोगों को आधार कार्ड केंद्र जाना पड़ेगा.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जाकर लोगों को यह जानकारी अपडेट करानी पड़ेंगी. आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मुफ्त में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 थी, लेकिन समय की नजाकता को देखते हुए अब इसे 14 जून 2025 तक आगे बढ़ा दिया है.
आधार कार्ड के फायदे
यह डॉक्यूमेंट व्यक्ति की पहचान का एकमात्र और स्थायी कागज माना जाता है.
इससो बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन, और सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ मिलता है.
इससे, देशभर में ऑनलाइन पहचान सत्यापन करने का काम कराया जा सकता है.
इसका स्तेमाल पता प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है.
होम लोन, पर्सनल लोन जैसे फ़ाइनेंशियल ज़रूरतों के लिए आवेदन में इसका यूज किया जाता है.
कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड?
सबसे पहले तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा.
इसके बाद My Aadhaar को सिलेक्ट करना होगा. ड्रॉपडाउन मेनू से ‘अपडेट योर आधार’ के ऑप्शन को चुनने की जरूरत होगी.
इसके बाद न्यू पेज आराम से खुल जाएगा. इसके बाद अपडेट आधार डिटेल को सिलेक्ट करना होगा. अब आधार नंबर और कैप्चा की सहायता से लॉग-इन करना होगा.
फिर लॉग-इन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने की जरूरत होगी.
ओटीपी दर्ज के बाद आपको वह ऑप्शन सिलेक्ट करना है जो आप अपडेट करने की सोच हैं. फिर सभी जानकारी को सही से भरन की जरूरत होगी.
इसके बाद सभी जानकारी सबमिट करनी होगी, संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. फिर सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करना होगा.
फिर रिक्वेस्ट नंबर दिख जाएगा. इसकी सहायता से आप अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक करने का काम कर सकते हैं.