नई दिल्लीः मिडिल क्लास से लेकर उच्च फैमिली तक में Electric Scooter की खरीदारी करना लोग काफी पसंद करते हैं. Bajaj कंपनी की तरफ से जल्द ही Chetak Electric Scooter लॉन्च किया जाएगा. इस स्कूटर की लॉन्चिंग होते ही काफी बिक्री होने की संभावना है. कंपनी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

Bajaj की तरफ से 20 दिसंबर 2024 को यह दमदार Chetak Electric Scooter लॉन्च किया जाना है. स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स जोड़े जाएंगे जो आधुनिकता का परिचय देंगे. यही वजह है कि लड़की और लड़कों में Chetak का काफी क्रेज देखने को मिल सकता है. स्कूटर की रेंज भी बढ़िया का दावा किया गया है. अब सभी को बस 20 दिसंबर का इंतजार है.

Bajaj Chetak Electric Scooter में क्या होगा खास?

Bajaj कंपनी के वाहनों को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. Chetak Electric Scooter में कई बदलाव देखने को मिलने की संभावना है. इसमें फ्लोरबोर्ड एरिया के नीचे बैटरी के साथ एक नई चेसिस का यूज किए जाने की उम्मीद है. स्कूटर में ज्यादा बूट स्पेस भी होने की उम्मीद है.

इसमें बड़े अंडरसीट टस्टोरेज भी देखने को मिलने की संभावना है. ऑटो एक्स की रिपोर्ट की मानें तो टेस्टिंग म्यूल में स्टील के पहिए दोनों तरफ ड्रम ब्रेक भी शामिल हो सकते हैं. इनकी वजह से स्कूटर काफी चमकदार और डिजाइन वाला रहेगा.

Chetak Electric Scooter की रेंज

मार्केट में रुतबा बनाने के लिए लॉन्च होने को तैयार Bajaj Chetak Electric Scooter की रेंज भी जबरदस्त रहने वाली है. इसमें नया बैटरी पैक देखने को मिलने की उम्मीद है. वर्तमान मॉडल की तुलना में नए स्कूटर में अधिक कैपेसिटी रह सकती है. वहीं, ऑटो एक्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, स्कटूर की बैटरी फुल चार्जिंग के बाद 125 से 135 किमी तक रेंज दे सकता है. रेंज की वजह से सफर को काफी बढ़िया बना सकते हैं. बैटरी चार्ज करने में भी ग्राहकों को दिक्कत नहीं होने वाली है.

Bajaj Chetak Electric Scooter की कितनी होगी कीमत?

गांव से शहरों तक की सड़कों पर दिल जीतने को तैयार Bajaj Chetak Electric Scooter को मार्केट में कीमत भी बजट में रहने की संभावना जताई गई है. उम्मीद है कि नए स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये तक रह सकती है. हालांकि, मौजूदा स्कूटर की कीमत की बात करें तो 95,998 रुपये से 1.29 लाख रुपये तक निर्धारित है.