Money Plant Vastu Tips: घर को सुन्दर , ख़ूबसूरत बनाने के लिए लोग एक नहीं बल्कि कई तरह के पौधे को लगाते हैँ। वहीं, अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में एक ऐसे पौधे कि बात भी कि गई है जो घर कि सुंदरता को दो गुना अधिक तो बढ़ाता ही है साथ ही साथ आर्थिक तंगी को दूर करने में भी मदद करता है।

वहीं, वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधे के बारे में कुछ खास बातें बताई गई हैँ। ऐसे में वास्तु से जुड़े इस खास नियम और कानून के बारे में जो आपके जीवन से सभी समस्यायों को दूर कर भाग्य का उदय करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होंगे।

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो मनी प्लांट के पौधे को अग्नेय दिशा में लगाना सबसे ज्यादा सही माना जाता है। इस दिशा कि ओर पौधा लगाने से हर प्रकार कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है साथ ही चारों ओर केवल पॉजिटिविटी ही फैली रहती है। वहीं, खास बात ये है कि आर्थिक दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।

वहीं, मनी प्लांट को उत्तर या पश्चिम दिशा कि ओर लगाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। यदि इसका एक पेड़ आपके घर में होता है तो सौभाग्य व्यक्ति के जीवन के खुलते चले जाते हैँ।

वहीं, दक्षिण दिशा कि ओर मनी प्लांट को नहीं रखना चाहिए। इससे सेहत पर कई तरह के नकारात्मक असर भी देखने को मिल सकते हैँ। इसलिए दक्षिण दिशा कि ओर लगाने से बचना चाहिए।

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट के बेल यदि नीचे जमीन में छूने लगे तो ये भी बिलकुल शुभ नहीं होता है। इससे व्यक्ति के समृद्धि में रुकावट आ सकती है। इसलिए मनी प्लांट का ऊपर के ओर ही होना ही शुभ होता है।

इसलिए वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर ये सूखने लग जाए तो इसमें खाद डालें और इसकी सेवा करें, वरना लक्ष्मी माँ क्रोधित हो जाती हैँ और घर कि बरकत भी जा सकती है।