नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol-diesel price) से आम नहीं नौकरी पेशे वालों की जेब भी ढीली हो रही हैं. यही वजह है कि लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) की तरफ ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric car) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है. साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. ऑटो कंपनियां अपने अपने स्टॉक खत्म करने के मकसद से गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही हैं.
ग्राहक बंपर छूट का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. टाटा से लेकर महिंद्रा और एमजी मोटर्स कंपनी (mahindra and mg motors company) अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric car) पर छूट दे रही है. ग्राहक आराम से इस इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric car) को तगड़ी छूट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है, नीचे आर्टिकल को पढ़कर सब जान सकते हैं.
Tata भी दे रही बंपर फायदा
देश की धाकड़ ऑटो कंपनी (auto company) में शामिल टाटा मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी (electric car) पर बंपर छूट दे रही है. टियागो ईवी और टिगोर ईवी के MY24 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक तक की छूट देने का काम कर रही है. वेरिएंट्स पर कुछ एक्सचेंज बोनस भी दिए जा रहे हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
कारों पर MY23 मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. इसमें एक लाख रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही टाटा पंच ईवी पर 25,000 से 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, टाटा नेक्सन ईवी के MY24 मॉडल पर कोई डिस्काउंट अभी नहीं मिल रहा है. MY23 के नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पर 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
XUV400 भी छूट पर खरीदें
क्या आपको पता है कि महिद्रा की XUV400 पर भी छूट दी जा रही है. इस दमदार गाड़ी के दोनों बैटरी पैक विकल्प पर 3.10 लाख रुपये तक का ऑफर दिए जा रहे हैं. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.39 लाख रुपये तक जाती है, जिसका ग्राहक बंपर फायदा उठा सकते हैं.