नई दिल्लीः हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में अब गोरी नागोरी (Gori Nagori) भी के चाहने वाले भी किसी से कम नहीं है जो मंच पर आते ही बवाल मचाकर रख देती हैं. क्या आपको पता है कि कहीं भी उनके कार्यक्रम होते हैं तो लोगों की भीड़ पहले से ही जमा हो जाती है. इसलिए उन्हें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का तोड़ भी समझा जाता है, जिनकी चाहत में लोग दीवाने और पागल हो जाते हैं.
गाव से देहात और शहरों तक में कहीं भी उनके कार्यक्रम होते हैं तो फैंस की भीड़ आपा खो बैठती है. यही उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण भी है. चाहने वाले जमीं से सोशल मीडिया (social media) पर भी खूब देखने को मिलते हैं.
इस बीच गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक और डंस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिनके ऊपर जमकर नोटों की बारिश हो रही है. बूढ़े और युवा आपा खोते दिख भी जा रहे हैं.
सपना चौधरी को टक्कर दे रहीं गोरी नागोरी का वीडियो वायरल
फैंस को जानकर हैरानी होगी कि सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचाता दिख रहा है, जिनके चाहने वाले हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) गले में दुपट्टा डालकर बिंदास तरीके से नाच रही हैं.
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) के सामने खड़े युवा लोगों की भीड़ मोबाइल में फोटो खींचती दिखाई दे रही है. उनकी चाहत में लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है. इस वीडियो को एक को अब तक 4.8 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसे छह साल पहले अपलोड किया गया है.
वीडियो पर अब तक 704 लोग कमेंट कर चुके हैं, जो अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैंस ने तो यूट्यूब वीडियो पर कमेंट कर तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं.