नई दिल्लीः उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को अलाव जलाने के लिए मजबूर कर दिया है. घरों में कैद लोग भी हीटर का इस्तेमाल कर सर्दी को भगा रहे हैं. लगातार गिरता तापमान (temperature) और बढ़ती ठंड ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. नैनीताल में भी इस बार समय से पहले ही बर्फबारी (snowfall) का दौर शुरू गया है.
बर्फबारी (snowfall) का आनंद लेने के लिए नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बढ़ती बर्फबारी (snowfall) ने हर किसी के सामने नई मुसीबत पैदा कर दी है. हिमपात होने से कई मार्ग बाधित हैं, जिससे राहगीरों को जाम जैसी संस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
Rainfall Warning : 18th December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2024
वर्षा की चेतावनी : 18th दिसंबर 2024
Press Release Link (13-12-2024): https://t.co/z0DdMImxoK…#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #kerala@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma @KeralaSDMA pic.twitter.com/lXBPD1H9kF
मैदानी राज्य, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश (rain) होने से तापमान में कमी दर्ज की गई. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई है.
Rainfall Warning : 17th December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2024
वर्षा की चेतावनी : 17th दिसंबर 2024
Press Release Link (13-12-2024): https://t.co/z0DdMIn5ei…#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #Andhrapradesh #kerala@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma… pic.twitter.com/iGWtZz77te
राजधानी दिल्ली में बढ़गी सर्दी
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इस वजह से राजधानी में पारा लुढ़केगा और ठंड का स्तर काफी बढ़ सकता है. आईएमडी के अनुसार, 14 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 16th December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2024
वर्षा की चेतावनी : 16th दिसंबर 2024
Press Release Link (13-12-2024): https://t.co/z0DdMIn5ei…#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #tamilnadu #Andhrapradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma… pic.twitter.com/EC0Qjc6Hhg
15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक दर्ज किए जान की संभावना जातई गई है. 18 और 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हो सकता है. इसके साथ ही उत्तर पहाड़ियों में बर्फबारी का असर और भी महसूस किया जा सकता है. इसकी वजह की कई हिस्सों में पाले का जमना शुरू हो गया है.
यहां भी गिर रहा तापमान
आईएमडी (imd) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तापमान के स्तर में और भी गिरावट की संभावना जताई है. आगामी दिनों में इन राज्यों में खून जमाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कई इलाकों में सर्दी का प्रकोप और भी बढ़ने की संभावना जताई है, जहां न्यूनतम तापमान और भी कम दर्ज किया जा सकता है.
बारिश का अलर्ट
आईएमडी (imd) के मुताबिक, आगामी 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मीडियम बारिश (rain) होने की संभावना जताई गई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश (rain) होने की संभावना जताई गई है. वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है.