नई दिल्लीः कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो चुका है, जिसके चलते कहीं बर्फबारी तो कहीं शीतलहर का दौर जारी है. सर्दी से बचने को अलाव जलाते हैं या फिर Room Heater का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी सर्दी में Room Heater का यूज कर रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें. अगर Room Heater का इस्तेमाल करते समय आपने कुछ सावधानी नहीं बरती तो फिर जान भी जा सकती है.

मेरठ में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक महिला Room Heater चलाकर सो गई थी, उससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मौत हो गई. भविष्य में आपके साथ ऐसी घटना ना हो, जिससे बचाव के लिए तमाम तरीकों को जान सकते हैं. Room Heater चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह सब आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जहां सब दिक्कत खत्म होगी.

Room Heater के इस्तेमाल में किन बातों का रखें ध्यान

सर्दी के मौसम में लोगों को Room Heater का इस्तेमाल करते हैं तो पहले अच्छे से साफ-सफाई का काम कर लें. इसमें फंसी धूल और डस्ट निकल जाएगी. फिर किसी Room Heater से स्मेल नहीं आएगी. वहीं, बंद कमरे में Room Heater या ब्लोअर को काफी देर तक समय तक चलाने से बचें.

क्या आपको पता है कि हीटर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है जो गंध रहित जहरीली गैस रहहती है. किसी वजह से कमरा बंद तो ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिलेगी. Room Heater ज्यादा देर तक चलाने में आपका दम घुट सकता है, जहां आपकी जान तक भी जा सकती है. दिन हो या रात ऐसी स्थिति में Room Heater को चलाकर सोने से सावधान रहे.

बच्चों से दूर रखें Room Heater

Room Heater को हीटर को हमेशा बच्चों से दूर रखें जिससे उनका हाथ ना जाएं. इसके अलावा Room Heater का इस्तेमाल करते समय कमरे की खिड़की और दरवाजे को पूरी तरह से पूरा बंद ना रखें. खिड़की और दरवाजा बंद रखने पर किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. कमरे में ताजी हवा की वेटिलेशन के लिए जगह बनाएं.

वहीं, ध्यान रखें कि हीटर के आसपास प्लास्टिक की थैली, कागज या ऐसी कोई भी ज्वलनशील चीज रखने की जरूरत नहीं है. इससे आग लगे की संभावना बनी रहती है. कोई अस्थमा या सांस का मरीज है तो Room Heater का इस्तेमाल करने से बचें.