नई दिल्लीः भारत की सड़कों पर Hero Splendor Plus बाइक का अपने आप में अलग ही रुतबा रहता है. इस बाइक को खरीदने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह बना रहता है. अगर आप Hero Splendor Plus बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. क्या आपको पता है कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो सेकेंड हैंड मॉडल की सेल करती हैं.
आप भी वहां से सेकेंड हैंड मॉडल (Second hand model) को खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. Hero Splendor Plus के पुराने मॉडल को बिक्री के लि लिस्ट किया गया है, जहां से कुल 20 हजार रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. अभी बाइक की कंडीशन और माइलेज भी एकदम बढ़िया है. बाइक खरीदारी का अवसर हाथ से निकाला तो गुरु चूक जाएंगे, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं.
Hero Splendor Plus तुरंत खरीदें
गांव में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Hero Splendor Plus को सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस बाइक को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. जिस बाइक को लिस्ट किया गया है, उसका मॉडल साल 2012 है. अभी देखने में एकदम नई जैसी है. अब सेकेंड मालिक (second owner) के पास है.
मालिक द्वारा Hero Splendor Plus का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया जा रहा है. सीट स्पेस भी दो सवारी का है. स्टेयरिंग के दोनों साइड शीशे लगे हुए हैं. सामान रखने के लिए हिसाब से एक डिग्गी भी लगी हुई है. olx से इस मॉडल को खरीद सकते हैं. पहले ग्राहक olx पर जाकर संपर्क कर सकते हैं, जहां आराम से डील कर सकते हैं. कीमत तो वैसे 20,000 रुपये रखी है, लेकिन बातचीत करके कुछ कम भी हो सकती है.
नई बाइक की कितनी कीमत?
शोरूम से खरीदने पर Hero Splendor Plus की पूरी कीमत चुकानी पड़ती है, जिससे ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ सकता है. क्या आपको पता है कि Hero Splendor Plus को शोरूम से खरीदने पर करीब 95 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी की तरफ से अभी किसी तरह की छूट नहीं मिल रही है. इससे बेहतर है कि आप पुराने मॉडल को भी समय रहते खरीदकर घर ला सकते हैं.