नई दिल्लीः दिसंबर साल का आखिरी महीना माना जाता है. इस महीने में अधिकतर ऑटो कंपनी अपना स्टोक खत्म करने के लिए ग्राहकों को बड़े ऑफर देती हैं. क्या आपका पता है कि अब गाड़ियों पर भी बंपर ऑफर मिल रहे हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनी (auto company) Mahindra की दमदार गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तगड़ी छूट का फायदा उठा सकते है.

31 दिसंबर तक ग्राहक दमदार गाड़ी को खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. Mahindra की तरफ से XUV400 की खरीदारी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां आप समय रहते मौके का फायदा उठा सकते हैं. इस गाड़ी का माइलेज भी बहुत बेहतर है. डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को कितनी कीमत में यह गाड़ी मिल जाएगी, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Mahindra की तरफ से XUV400 पर मिल रही बंपर छूट

सड़कों पर तूफान मचाने वाली Mahindra की XUV400 गाड़ी पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस गाड़ी पर अब 3.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 31 दिसंबर तक बंपर छूट पर खरीद सकते हैं. वैसे मार्केट में Mahindra XUV400 की एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक निर्धारित है. गाड़ी में 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है. तुरंत शोरूम पहुंचे और बिल्कुल भी देर नहीं करें, जो बढ़िया ऑप्शन होगा.

Mahindra XUV300 पर मिल रही तगड़ी छूट

जानकर खुशी होगी कि ग्राहकों को Mahindra XUV300 पर भी बंपर छूट मिल रही है. इसके डीजल वेरिएंट पर 1.80 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसके W8 पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है. वहीं, इसके W4 और W6 वेरिएंट्स पर 95,000 रुपये लेकर से 1.34 लाख रुपये तक छूट का फायाद उठा सकते हैं. इसमें W2 वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वैसे भी यह एख जबरदस्त SUV है जो लंबी दूरी के लिए बढ़िया समझी जाती है.

Mahindra Bolero पर भी छूट

मिडिल क्लास की पसंदीदा गाड़ी Mahindra Bolero पर भी तगड़ी छूट दी जा रही है. इस गाड़ी को ग्राहक 1.50 लाख रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं. टॉप-स्पेक B6 Opt वेरिएंट को खरीदकर घर ला सकते हैं. मिड-स्पेक B6 और B4 ट्रिम्स पर 79,000 रुपये तक की छूट देने का काम किया जा रहा है. Mahindra Bolero को 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत दर्ज की गई है. छोटे शहरों में यह वेरिएंट काफी पसंद किया जाता है.