नई दिल्लीः तड़के सुबह-सुबह देश के तमाम इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली और एनसीआर (delhi ncr) में अब प्रदूषण के स्तर में सुधार होता दिख रहा है, जहां लोगों को सांस लेने में आसानी हो रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी हिस्सों में घनी बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान काफी नीचे पहुंच गया है. पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में देर रात मामूली बूंदाबांदी होने से सर्दी का स्तर काफी बढ़ गया.

कई राज्यों में अब शीतलहर शुरू होने की उम्मीद है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों की बात करें तो देर रात बारिश होने से तापमान (temperature) में गिरावट देखने को मिली है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. आसमानी बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज?

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में बीते दिन रविवार की शाम बारिश (rain) होने से सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली में रविवार को मैक्सिमम तापमान 23.7 और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. IMD ने आगे अब दिल्ली एनसीआर में बारिश (rain) होने की संभावना जताई है.

कई जगह बिजली और गरज भी सुनाई दे सकती है. आगामी दिनों में दिल्ली-NCR में तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है, जिससे कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ सकती है. वहीं, सोमवार की सुबह सुबह अधिकतम तापमान 18.43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11.05 डिग्री और 22.43 डिग्री तक बने रहने की उम्मीद जताई गई है.

कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी

IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय होने की संभावना जताई है. गरज चमक के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड में 15 दिसंब तक तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी में हल्की से तेज बारिश (rain) की संभावना है.