नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि केंद्र सरकार (Central employee) अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central employee and pensioners) के लिए खजाने का पिटारा खोल सकती है. अगले साले 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाला वित्तीय बजट केंद्रीय कर्मियों के लिए किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होने की संभावना है. चर्चा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों central employee) को 18 महीने का अटका पड़ा डीए एरियर (da arrear) की रकम जारी करने वाली है.

अगर यह कदम उठाया गया तो फिर महंगाई में केंद्रीय कर्मियों (central employee) के लिए यह किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. सरकार 1 फरवरी को साल 2025-26 का पूर्ण वित्तीय बजट पेश करेगी. मोदी सरकार (modi government) के इस बजट पर सभी की नजरें अभी से टिकी हुई हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से डीए एरियर को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

कितनी रकम आएगी खाते में?

केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के खाते में कितनी रकम आएगी, यह कंफ्यूजन भी खत्म हो जाएगा. दरअसल, मोदी गवर्नमेंट (modi government) ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 यानी 18 महीने का डीए एरियर नहीं भेजा था. 18 महीने का डीए एरियर रोकने के पीछे कोरोना काल में आए आर्थिक संकट को वजह बताया था.

अब कर्मचारियों संगठन अर्थ व्यवस्था मजबूत होने का हवाला देकर डीए एरियर (da arrear) की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार ने 18 महीने का डीए एरियर (da arrear) जारी किया तो फिर कर्मचारियों के खाते में 2 लाख 18 हजार रुपये तक आ सकते हैं. यह रकम किसी डोज की तरह होने वाली है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी पेश होने वाले बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है.

फिटमेंट फैक्टर का हो सकता ऐलान

मोदी सरकार की तरह से फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है. फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) 2.57 से बढ़कर 2.87 तक पहुंच सकता है. ऐसा हुआ तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) की न्यूनतम बेसिक सैलरी भी चीते की तरह छलांग लगाती नजर आएगी. इसका फायदा सभी स्तर के कर्मियों को मिलेगा. अगर 8वें वेतन आयोग का गठन होता है तो फिर फिटमेंट फैक्टर पर फैसला लिया जा सकता है. अभी सरकार ने इस पर भी पत्ते नहीं खोले हैं.