नई दिल्लीः विधानसभा चुनावी नतीजों (Assembly elections result) के दस बाद सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)
होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर फैसला लिया गया है. 5 दिसंबर यानी कल गुरुवार को राज्यपाल उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाएंगे. महायुति को इस बार प्रचंड बहुमत मिला था, जिसके बाद सीएम पद को लेकर मंथन चल रहा था.
एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट के पास भी कुछ बड़े मंत्रालय दिए जाएंगे. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य के दूसरी बार सीएम बनेंगे, उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को को मिल रही है. महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकर्ता भी देवेंद्र फडणवीस को सीएम के लिए पहली पसंद मान रह थे. बीजेपी हाईकमान भी फडणवीस को अपनी पसंद समझती है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
बुधवार की सुबह मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट सहित 230 विधायकों ने हिस्सा लिया. दिल्ली से पहुंचे पर्यवेक्षकों ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में प्रस्ताव किया. फिर सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का सभी विधायकों ने समर्थन करते हुए अपना नेता चुन लिया.
5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र से दिल्ली तक कई बड़े चेहरे नजर आएंगे. खुद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं. महायुति में सबसे बड़े पार्टी के रूप में बीजेपी उभरकर आई, जिसे 132 सीटों पर जीत हासिल हुई. बीजेपी जीत का स्ट्राइक रेट करीब 89 फीसदी रहा.
महायुति को मिली 230 सीटों पर जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 230 सीटें महायुति को मिलीं. इसमें अकेले बीजेपी 132 सीटें जीतने में कामयाब रही, शिवसेना 57 तो एनसीपी अजित गुट को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई. जेएसएस को 2 और आरएसजेपी ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी ने इस चुनाव में 149 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थेा. शिवसेना शिंदे गुट 81 और एनसीपी अजित गुट ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. अभी एकनाथ शिंदे कार्यवाहक सीएम हैं, जबकि अजित पवार डिप्टी सीएम के पद पर हैं.