Shani Gochar 2025: कुछ ही दिन शेष बचे रह गए हैँ और नए साल ( New Year 2025) कि शुरुआत जल्द ही होने वाली है। सभी लोगों को नए साल कि शुरुआत कि बहुत ही ज्यादा जल्दी है और लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैँ। नए साल को लेकर अभी से सब यही कामना कर रहे हैँ कि आने वाला साल मंगलमय हो और जीवन में तरक्की लेकर के आए। साथ ही पुराने साल में जो भी समस्याएं चल रही थीं उन सभी कि समाप्ति हो।
साल 2025 को लेकर कई राशियाँ ऐसी हैँ, जिनके जातकों कि समझिए कि किस्मत खुलने ही वाली है। क्युंकि ये साल इन जातकों के लिए काफी ज्यादा शुभ साबित होगा। इसके पीछे का मुख्य कारण है कि इन्हें न्याय और कर्म प्रधान देवता शनि महाराज कि कृपा कि प्राप्ति होगी।
शनि गोचर 2025 (Shani Rashi Parivartan 2025)
बताते चलें कि शनि देव अभी अपनी मूलत्रिकोण राशि कुम्भ ( Kumbh) राशि में विराजमान हैँ। वहीं, 2025 में ये मीन राशि में गोचर करेंगे और तक़रीबन समझिए कि दो से ढाई वर्षों तक ये बृहस्पति राशि में ही रहेंगे। साल 2025 में शनि देव 29 मार्च को कुम्भ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे।
जैसे ही शनि देव जी गोचर करेंगे तुरंत ही मकर राशि वाले शनि कि साढ़े साती ( Sadhe Sati) से पूर्ण रूप से मुक्त हो जाएंगे। मकर समेत और भी कई राशियाँ हैँ जिन्हें शनि गोचर का फायदा प्राप्त होगा। इनके जीवन में आने वाली सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
ऐसे में जानिए कि साल 2025 किन राशि जातकों के लिए फालदायी साबित होगा:
वृश्चिक राशि ( Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2025 में होने वाले शनि गोचर का काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। इसके पीछे का कारण है कि वृश्चिक राशि ( Scorpio) वालों को शनि कि ढय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इनके जीवन में बीते ढाई सालों से जो परेशानी चल रही थी, वो भी दूर हो जाएंगी।
मकर राशि ( Capricorn)
मकर राशि के जातकों पर भी फिलहाल शनि कि साढ़ेसाती का प्रभाव बना हुआ दिख रहा है। परन्तु 29 मार्च को जैसे ही शनि देव शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही तुरंत शनि कि साढ़े साती से इन्हें पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जाएगी। पूर्ण तरह के बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे। अचानक से इनकी स्थिति में भी सुधार आएगा।
कर्क राशि ( Cancer)
बृहस्पति कि राशि मीन में शनि देव का गोचर कर्क राशि ( Kark Rashi) वाले जातकों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ रहेगा। अभी तो कर्क राशि के जातकों पर शनि कि ढय्या चल रही है। जैसे ही शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे तुरंत ही ढय्या का प्रभाव शून्य हो जाएगा। पूरा वर्ष यानि कि साल 2025 खुशियों से भरा रहेगा।