LPG Cylinder New Price: आज नवंबर महीने का आखिरी दिन है, यानी कल से दिसंबर शुरू हो जाएगा. किसी भी महीने की पहली तारीख बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि कई बड़े बदलाव होते हैं. इसलिए दिसंबर की पहली तारीख भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. एक दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट (lpg cylinder price) जारी किए जाएंगे, जिसमें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
माना जा रहा है कि पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum company) की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के दाम (lpg cylinder price) में कटौती की जा सकती है. यह कटौती घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो फिर आम ग्राहकों से लेकर कमर्शियल उपभोक्ताओं (commercial custmer) को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी किसी ने कीमतों की कटौती को लेकर कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं.
कितने रुपये सस्ता हो सकता एलपीजी सिलेंडर?
दिसंबर की पहली तारीख को आम लोगों महंगाई से बड़ी राहत मिलने की संभावना है. घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (commercial lpg cylinder price) में गिरावट देखने को मिल सकती है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (petroleum compnay lpg cylinder) में करीब 50 रुपये तक की गिरावट का ऐलान कर सकती हैं. इसके बाद आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी.
इसके बाद आप सस्ते में सिलेंडर को खरीद सकेंगे. अगर 50 रुपये की कटौती की गई तो घरेलू सिलेंडर (lpg cylinder) की नई कीमत भोपा में 758 रुपये हो सकती है. रायपुर में 824 रुपये तक होने की संभावना है. अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दिसंबर महीने की पहली तारीख को यह तस्वीर साफ हो सकेगी.
जानिए क्यों महत्वपूर्ण हैं सिलेंडर की कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमत आम लोगों की जिंदगी में अहम किरदार निभाती हैं. सरकार भी अब लकड़ी ईंधन की बजाय गैस चूल्हे पर खाना बनाने के अभियान पर काम कर रही है, जिससे वायु प्रदूषण से बचा सके. भारत में अब आबादी के बड़े हिस्से पर गैस सिलेंडर हैं.
अगर दाम में बढ़ोतरी होती है तो मिडिल फैमिली पर महंगाई का बोझ बढ़ता है. कीमत कम होती है तो आम लोगों को राहत मिलने के तौर पर माना जाता है. इसलिए सभी की नजरें गैस सिलेंडर की कीमतों पर टिकी रहती हैं.