PM Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के दिन 74 साल के हो गए हैं। दरअसल आज के दिन यानि कि 17 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जन्मदिन के उपलक्ष्य में पीएम ने महिलाओं को काफी बड़ी सौगात दे दी है। आज के दिन पीएम ओडीशा सरकार की सुभद्रा स्कीम को शुरु करेंगे। इस स्कीम के जरिए सरकार महिलाओं को साल में दो बार 5-5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यानि कि सालाना 10 हजार रुपये प्रदान करेंगे। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mahindra Bolero Neo: Ertiga और Fronx का घमड़ तोड़ने लॉन्च होने जा रही है। न्यू एडिशन bolero

इसे भी पढ़ें: Nissan magnite 2024: Nexon और brezza की हवा टाइट करने जल्द ही लॉन्च होने वाली है यह एसयूवी

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

सुभद्रा स्कीम का लाभ 21 साल से 60 साल की महिलाएं उठा सकता है। इस स्कीम को ओडीशा सरकार के जरिए ही चलाया जा रहा है। इसलिए इसका लाभा ओडीशा में रहने वाले लोग ही उठा सकते हैं। ओडीशा के सीएम के द्वारा स्कीम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरु किया जा रहा है।

सिर्फ दो किस्तों में ट्रांसफर होगी रकम

आपको बता दें इस स्कीम की शुरुआत होने के बाद पूरे 5 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन पैसों को दो किस्तों के रुप में भेजा जाएगा। इसकी पहली किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी की जाएगी। जबकि दूसरी किस्त रक्षा बंधन के मौके पर भेजी जाएगे। स्कीम के मिलने वाली किस्त आधार से लिंक खातों में ही ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में लाभ उठाने के लिए केवाईसी जरुर करानी होगी।

कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

जानकारी के लिए बता दें सरकार की इस नई स्कीम का लाभ आर्थिक रुप से कमजोर और गरीब महिलाओं को ही मिलेगा। वहीं सपन्न परिवार की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्स भुगतान करने वाली परिवार की महिलाओं को स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा यदि किसी महिलाओं के द्वारा दूसरी स्कीम का लाभ उठाया जा रहा है यानि कि हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिल रहा है तो उनको इस स्कीम से बाहर रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सागवान या शीशम नहीं, ये पेड़ बना देगा करोड़पति, जान लीजिए पूरी बात 

इसे भी पढ़ें: बेहद खास सरकारी स्कीम, मंथली होगी इतने हजार रुपये की इनकम, जानें डिटेल

ऐसे करें आवेदन

जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम का लाभ ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों प्रकार से उठा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले शुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद ऑफलाइन आवेदन करने के लिए स्थानीय बैंक, पोस्ट ऑफिस और कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन करा सकते हैं। सरकार के द्वारा पात्रता की जांच की जाएगी इसके बाद ही महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत होती है। जिसमें पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, बैंक खाते की डिटेल, कास्ट सर्टिफिकेट आदि को जरुरी दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल करना है।

Latest News