Bhuvneshwar Kumar: स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) साल 2022 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मुकाबला खेलते दिखाई नहीं दिए हैं और अब वह घरेलू क्रिकेट में भी दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिस वजह से उनके संन्यास की चर्चा तेज हो गई है।

हाल ही में आई खबर के अनुसार भुवी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और नया करियर शुरू कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या वाकई भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ऐसा कोई कदम उठाने वाले हैं।

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Bhuvneshwar Kumar

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आखिरी बार साल 2022 में न्यूजीलैंड के साथ हुई टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें भारतीय टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया है और यही वजह है कि वह घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हैं। लेकिन अब कुछ रिपोर्टर्स आ रही हैं, जिसके अनुसार वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नए साल के शुरुआत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और सिर्फ लीग्स क्रिकेट पर फोकस करते दिखाई दे सकते हैं।

लीग क्रिकेट पर फोकस करते दिखाई दे सकते हैं भुवनेश्वर भुवी

बता दें कि अभी ऑफीशियली भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं, क्योंकि अब बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं दे रही है और ना ही वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं। ऐसे में वह लीग क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार हाल ही में यूपी टी20 लीग (UP T20 League 2024) में खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने इस दौरान ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया था।

यूपी टी20 लीग 2024 में भुवी ने 11 मैचों में 6.28 की इकॉनमी से रन देकर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान कई बार उन्होंने 3-4 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद भी सिर्फ 4-5 रन दिए थे, जोकि वाकई काबिले तारीफ़ है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ सिम्पथी किंग बन कर रह गए हैं संजू सैमसन, हर बार होते हैं फ्लॉप

Latest News