Vastu Tips: हमारे पास ऐसे बहुत सारे कपड़े होते हैं, जिन्हें हम पहनते तो बहुत कम हैं और रखे-रखे ही कब पुराने हो जाते हैं या उनका ट्रेंड चला जाता है, पता ही नहीं चलता है. ऐसे में हम सोंचते हैं कि इन पुराने कपड़े को फेंकने से अच्छा है कि क्यों न ही जरूरतमंद को या गरीबों को दान कर दिया जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि ये करना आपको न केवल नुकसान पंहुचा सकता है बल्कि शारीरिक समस्यायों को भी बढ़ा सकता है. ऐसे में हम आपको बताएंगें कि पुराने कपड़ों को दान करने से किस तरह के विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैं.

समझिए कि दान देने से पहले किस तरह के कामों को कर लेना चाहिए

कपड़े दान करने से पहले एक छोटे से काम को जरूर कर लेना चाहिए ताकि आप पर और जिसे डोनेट कर रहे हैं उसके ऊपर किसी भी तरह के बुरा प्रभाव न पड़े. इसके लिए पहले तो आप उन कपड़ों को अलग कर लें, जिन्हें आपको डोनेट या दान करना है. फिर इन कपड़ों को अच्छे से वाश कर लें. साथ ही इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना है कि कपड़ों को धोते समय कभी भी साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना है, बल्कि नमक के पानी का यूज़ करना है. और नमक के पानी से ही कपड़ों को धुल के फैला देना है.

एक बाल्टी पानी में मात्र दो चम्मच नमक काफी है, इससे ज्यादा या कम नहीं होने चाहिए वरना सही प्रभाव नहीं पड़ेगा. नमक जहाँ खाने के स्वाद का टेस्ट बढ़ाता है तो वहीं नमक वास्तु के मुताबिक भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है.

जानिए कि पानी में नमक डालने से क्या होता है फायदा

दरअसल, इसके पीछे का कारण ये है कि नमक किसी भी तरह के नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है. और यही वजह है कि जब आप लम्बे समय तक किसी कपड़े को पहनते हैं या एक बार भी पहन के रख देते हैं, मतलब कि वो आपके शरीर को छू जाता है, तो इसका असर सीधे तौर पर शरीर के स्वास्थ्य के ऊपर ही पड़ता है. वहीं, नमक के पानी से कपड़े धो देने से हर तरह की नेगटिव एनर्जी लगभग खत्म सी हो जाती है. फिर आप उन्हें सुखाकर किसी को भी दान कर सकते हैं.

Latest News