Become Millionaire Easy Way: आने वाले कल के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते खर्च कमाई से ज्यादा हो जाता है। इसके बाद सेविंग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको म्युचुअल फंड एसआईपी के तहत छोटे मंथली निवेश के साथ में तगड़ा फंड बना सकते हैं।

इस स्कीम में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर अच्छा खासा फंड मिलता है। फंड जमा करने के लिए करियर की शुरुआत में ही निवेश शुरु कर दें। अगर आप 25 साल की आयु में निवेश की शुरुआत करेंगे तो इससे तगड़ा लाभ होगा।

इसे भी पढ़ें: AC में गैस फिल करवाने के मात्र लगते हैं इतने पैसे, कहीं आपसे तो नहीं वसूले जा रहे ज्यादा!

इसे भी पढ़ें: मुर्गी पालन के लिए सरकार दे रही 50 फीसदी की सब्सिडी, फटाफट ऐसे भरें फॉर्म

25 साल की आयु में करें निवेश

अगर आपके द्वारा 25 साल की आयु में हर रोज 50 रुपये की सेविंग करते हैं और इसे आप म्युचुअल फंड में एसआईपी के द्वारा निवेश कर रहे हैं तो 60 साल की आयु में आप आसानी से करोड़पति बन सकेंगे। इसका अर्थ है कि आप 35 साल में केवल 50 रुपये की सेविंग करनी होगी।

जब आप हर रोज 50 रुपये सेविंग करेंगे तो एक महीने में 1500 रुपये हो जाएगा। वहीं म्युचुअल फंड में करीब 12 से 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है। इस हिसाब से 35 साल की लॉन्ग टर्म निवेश पर 6.3 लाख रुपये का निवेश होगा। इसमें 12.5 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी वैल्यू 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगी।

30 साल में निवेश करने पर

अगर आप 30 साल की आयु में निवेश की शुरुआत करते हैं तो ये निवश की अलधि 5 साल कम हो जाएगी और 30 साल ही निवश कर सकेंगे। इसमें 15 सौ रुपये के हिसाब से 30 साल तक कुल 5.4 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसकी वैल्यू 59.2 लाख रुपये होगी। 5 साल निवेश की अवधि कम होने से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होता है।

आज के समय हर कोई करोड़पति बनने की चाह रखता है। बैंक खाते में करोड़ों रुपये रखने का सपना सभी का होता है। नौकरीपेशा करने वालों को इतनी बड़ी रकम को जोड़ने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है। इसी कारण से लिमिटेड इनकम और खर्च की वजह से सेविंग कम हो पाती है।

इसे भी पढ़ें: PF खाते में कितना जमा है पैसा, इन तरीकों से चुटकियों में करें पता

इसे भी पढ़ें: Sara Tendulkar पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर के संग पहुंची पिकनिक मानाने, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल!

इसके लिए आप म्युचुअल फंड में एसआईपी करके इस सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर रोज केवल 50 रुपये की सेविंग करनी होती है। आप रिटायरमेंट के समय तक करोड़पति बन सकते हैं।

Latest News