millionaire by investing in SIP. देश में बढ़ते शेयर बाजार दायरे में अब हर कोई कमाई करने के बारे में सोचने लगा है, जिससे लोग बैंक में तो नहीं बल्कि अब ऐसे स्कीम मेें पैसा लगाकर कमाई करने के बारे में सोचते है, यहां मोटी रिटर्न मिलता हो, तो यहां पर आप के लिए एसआईपी एक जबरदस्त ऑप्सन हो सकता है।

अगर आप भी शेयर मार्केट की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप विभिन्न तरह की कंपनियों के म्युचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इस समय लोग शेयर बाजार के निवेश ऑप्शन में खींचे चले आ रहे हैं। यहां पर आप को बताने जा रहे है, कि कितने दिनों में एक एसआईपी करोड़पति बना सकती है।

Read More:-200MP कैमरा और वॉटरप्रूफ वाले Redmi फोन की कीमत गिरी धड़ाम, बंपर डिस्काउंट देख मची लूट

Read More:-अब जल्द कम होगी आप के EMI का बोझ! आरबीआई कर सकता है रेपो रेट में ये ऐलान

जोखिम के बावजूद लोग कर रहे यहां पर निवेश

इस समय निवेश की ओर लोग रहे है, जिससे अब सरकार ने भी बड़ी बात कही है, लोगों को बैकों में पैसा जमा करना कम भा रहे है, इसके पीछे की वजह यहां पर मिल रहा कम दरों पर ब्याज दर है।

सरकार का कहना कि लोगों को निवेश के लिए अब बैंक रास नहीं आ रहे हैं। अब पहले वाले  दिन गए जब बैंक में जमा पैसों को ही लोग निवेश करते थे, जिससे आज के दौर में लोग मोटी कमाई करने के लिए जोखिम वाले स्कीम निवेश करने में पीछे नहीं हट रहे है।

SIP से जाता है करोड़पति बनने का रास्ता

निवेश के मामले में बात करें तो यहां मचुअल फंड में निवेश करने की शुरुआत SIP (Systematic Investment Plan) से कर सकते हैं। यहां एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। हालांकि लगभग आप को 20 साल तक निवेश करना होगा, जो आप 5 हजार रुपये हर महीने निवेश करके भी करोड़पति बन सकते हैं।

अगर कोई व्यक्ति एसआईपी करता है, तो अपने भविष्य को आसानी से सेफ कर सकते हैं। यहां पर आप विभिन्न अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं अगर यहां पर मान लेते हैं कि किसी ने एसआईपी ₹12,000 की मंथली लगाने शुरु कर दिए हैं, कितने दिनों पर आप के 1 करोड़ बन जाएगें।

Read More:-किसानों के लिए पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, इतने महीने में दोगुना मिलेगा पैसा!

Read More:-Vivo के इस दमदार V40 5G फ़ोन की प्री बुकिंग हुई चालू , खरीद सकते आप भी 12GB\512GB वेरिएंट के साथ इस कीमत में

ऐसे आसान से बन जाएगा 1 करोड़ का फंड

अगर कोई यहां पर ठान लेता है, महीने के ₹12,000 निवेश करना हैं, तोर 12% तक का सालाना रिटर्न से 1 करोड़ का फंड मिलेगा। हालांकि इसके लिए आप को 19 साल का समय लग जाएगा।

Latest News