भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा दिया। इस मुकाबले की पहली बारी में बांग्लादेश की टीम महज 147 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में जब बांग्लादेश की टीम 515 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतनी तब पूरी टीम महज 247 रनों पर सिमट गई । भारत के लिए गेंदबाजी में आर आश्विन , रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया।
बांग्लादेश की पूरी टीम में केवल उनके कप्तान नजमूल हुसैन शंटो ही थे जो टिक कर खेल सकें । उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन बनाए । बता दें कि अपने allround प्रदर्शन के लिए इस मैच में आर अश्विन को man of the match अवॉर्ड दिया गया ।
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की तारीफ सरहद पार पाकिस्तान में भी हो रही है । उनके पूर्व गेंदबाज बासित अली ने तो इस गेंदबाजी क्रम की तुलना शोएब अख्तर, वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी से कर दी है ।
अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बताया कि भारतीय बोलिंग लाइनअप इतना प्रभावशाली है कि उनकी तुलना शोएब अख्तर, वसीम अकरम और वकास यूनिस से की जा सकती है। टीम इंडिया में अभी मोहम्मद शमी खेल नहीं रहे हैं।
मोहम्मद शमी के बिना भी घातक है टीम इंडिया की गेंदबाजी
इस बयान से पता चलता है कि वो भारतीय गेंदबाजों को किस लेवल के खिलाड़ी मानते हैं। शमी के बारे में जिस तरह से उन्होंने जिक्र किया, उससे साफ पता चलता है कि उनके आने पर भारतीय गेंदबाजी क्रम और घातक हो जाएगी। तेज गेंदबाज शमी के टखने की सर्जरी हुई थी, लेकिन अब वो गेंद के साथ लगातार अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।