Fixed Deposit Interest Rate: अधितर ऐसे निवेशक हैं जो कि निवेस पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नही उठाना चाहते हैं। ऐसे में लोग फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना अच्छा समझते हैं। अगर आप एफडी में पैसा लगाने के बारे में विचार बना रहे हैं तो पहले जान लें कि इसमें कितना रिटर्न मिलेगा। वहीं जानकारी के लिए बता दें अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एफडी में निवेश करते हैं तो ज्यादा ब्याज मिलता है। बैंक कुछ ऐसी एफडी ऑफर कर रहे हैं जिसमें निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Big Boss 18: प्रोमो के साथ कंटेस्टेंट्स का नेम भी हुआ आउट, ये 14 खिलाड़ी आएंगें नजर!

इसे भी पढ़ें: Investment: मंथली 12500 रुपये का निवेश करके 30 -35 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें कैसे

आपको बता दें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 333 दिनों के लिए एफडी को शुरु किया गया है। ये यूनियन समवृद्धि (Union Sumvridhi) स्कीम है। इस एफडी स्कीम में निवेशकों को 8.15 फीसदी की दर से ब्य़ाज प्राप्त होगा। इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 3 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। एफडी में साधारण निवेशकों को 7.4 फीसदी का ब्याज और बुजुर्गों को 7.90 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। अतिबुजुर्गों को 8.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

एफडी में मिलता है हर तिमाही ब्याज

जानकारी के लिए बता दें एफडी में तिमाही आधार पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाएगा। ब्याज की रकम हर 6 महीने में जमा खाते में जमा किया जाएगा। इसके अलावा ब्याज की पेमेंट रियर अमाउंट पर मैच्योरिटी के समय मिलेगी। एफडी को समय से पहले क्लोज कराने की स्थिति कितने समय के लिए एफडी आपने बैंक में रखी है तो उस टेन्योर के लिए लागू दर 1 फीसदी से कम ब्याज का पेमेंट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Maruti suzuki ertiga: रापचिक लुक के साथ अपना दबदबा बना के रखी हुई है maruti की यह गाड़ी

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 700: harrier और safari के पसीने छुड़ा के रही हुई है महिंद्रा की यह एक्सयूवी

 मानसून धमाका एफडी स्कीम

जानकारी के लिए बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा स्कीम में 333 दिनों के लिए बीओबी मानसून धमाका नाम की जमा स्कीम पेश कर रहे हैं। इसमें साधारण लोगों को 7.15 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा। जबकि बुजुर्गों को 333 दिनों तक पैसा जमा करने पर 7.65 फीसदी का सालाना रिटर्न प्राप्त होगा। इन दरों को 15 जुलाई 2024 से लागू कर दिया गया है।

Latest News