Bajaj Pulsar ns400: भारतीय बाजार में शुरू से ही अपना प्रचंड लहराने वाली बजाज कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फिर से एक बार एक कमल की बाइक को लांच किया है। जिस बाइक का नाम है बजाज पल्सर स 400 यह बाइक काफी में स्पोर्टी लुक और धातु फीचर के साथ मार्केट में आई है।

अगर आप भी एक शानदार माइलेज वाले और खूबसूरत लुक वाले बाइक की तलाश कर रहे थे। तो यह बाइक आपके लिए बनी हुई है ऐसे में आप इस बाइक को खरीदने हैं उससे पहले हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस बाइक में क्या-क्या है खास कितनी है कीमत और यह बाइक क्यों लेना आपके लिए सही विकल्प रहेगा ।

New Bajaj Pulsar ns400 के कांटप फीचर्स 

Bajaj Pulsar ns400 में मिलने वाले फीचर्स काफी है दमदार है। आई हम जानते है की इस बाइक मैं किया किया फीचर्स देखने को मिलते है । इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट, फ्यूल लेवल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रीडिंग मोड यूएसबी पोर्ट इत्यादि सुविधाओं की भरमार इसमें आपको मिल जाती है।

New Bajaj Pulsar ns400 लुक और माइलेज

Bajaj Pulsar ns400 इस बाइक का लुक काफी ही अट्रैक्टिव है इसमें आपको स्पोर्टी हेडलाइट, एलईडी टेक्टाइल जैसे खुबिया है जो की इस बाइक को सब बाइक से अलग लुक देती है। बात की जाए इसके माइलेज की तो कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है की यह बाइक आपको 30 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है जो की इसे स्पोर्टी बाइक के लिए काफी ही बढ़िया है।

New Bajaj Pulsar ns400 की इंजन और कीमत

Bajaj Pulsar ns400 का इंजन का काफी ही दमदार है । यह इंजन 375 सीसी का एयर कोल्ड इंजन है जो की 40 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक की शुरुवाती कीमत लगभग 185000 रुपए है ।

Latest News