Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप (Odi World Cup 2023) के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वह काफी लंबे अरसे के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार शमी को टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने में काफी समय लगने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और आखिर कब तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया से बाहर रहने वाले हैं।

क्रिकेट मैदान पर जल्द वापसी नहीं कर सकेंगे Mohammed Shami

दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय एंकल इंजरी की वजह से क्रिकेट जगत से दूर हैं। लेकिन सभी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। सभी उम्मीदें लगाए बैठे थे कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Series) के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लग सकता है और वह सीधे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में वापसी करते दिखाई देंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं शमी

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के साथ क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन भारतीय जर्सी में साल के अंत में होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिखाई देंगे।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। ऐसे में अब देखना होगा कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी कर सकेंगे या फिर नहीं। मालूम हो कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tecno का फोल्ड और फ्लिप फोन मार्केट में मचा रहा है तबाही, जानिए शानदार फीचर्स के साथ तगड़ी परफॉरमेंस

Latest News