Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Team) के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। भारतीय टीम पहले भी दो बार ऑस्ट्रेलिया में अपना झंडा गाड़ चुकी है और टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में यही कारनामा करके आने वाली है।
इसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम में किन-किन खिलाड़ियों के होने की बात कही जा रही है।
शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया के बुरे दिन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है, जिसे दुनिया के किसी भी वेन्यू पर हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और जब वह अपने घर में खेल रही हो तो उसको हरा पाना दांतों तले लोहे के चने चबाने जैसी बात होती है। लेकिन भारतीय टीम ने दो बार यह कारनामा करके दिखाया है।
हाल ही में टीम इंडिया दो बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर टेस्ट सीरीज हरा चुकी है और अब तीसरी बार टीम इंडिया यह कारनामा करने को तैयार है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के लिए जो टीम चुन रही है, उसमें एक से एक स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं, जो अकेले दम पर मैच को पलट सकते हैं।
Border Gavaskar Trophy 2024 की टीम आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) के लिए भारतीय टीम का चयन करना शुरू कर दिया है और उसके अनुसार इस टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी होने वाले हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार इस टीम में मोहम्मद शमी के साथ ही साथ करीब 6 सालों के बाद हार्दिक पांड्या भी वापसी कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो मैनेजमेंट ने तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल 2025 (WTC FINAL 2025) के लिहाज से काफी अहम है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: 3 साल बाद आईपीएल में वापसी करेगा ये वर्ल्ड चैंपियन, पंजाब किंग्स का ट्रॉफी जीतना हुआ तय