Brendon McCullum Head Coach: दुनिया के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजों में शीर्ष पर आने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) साल 2022 से इंग्लैंड मैंस टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं। इसी कड़ी में अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उन्हें वनडे व टी20 टीम का भी हेड कोच बना दिया है।

इस फैसले से आधा क्रिकेट जगत चौंक गया है, क्योंकि इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Test Team) के कोच बनने के बाद से अभी तक वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई ईसीबी (ECB) का यह फैसला एक गलत फैसला साबित हो सकता है।

Brendon McCullum बने इंग्लैंड के ऑल फॉर्मेट हेड कोच

दरअसल, ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने साल 2022 में इंग्लैंड मैंस टेस्ट टीम को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था और अब वह वनडे व टी20 टीम के भी हेड कोच बना दिए गए हैं। इस बात का ऐलान इंग्लिश बोर्ड ने मंगलवार को किया है और वह साल 2027 विश्व कप तक इंग्लिश टीम के ऑल फॉर्मेट कोच रहने वाले हैं। उन्हें मैथ्यू मॉट के जगह पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 2024 टी20 विश्व कप व 2023 वनडे विश्व कप में टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनका दोहरा कार्यकाल जनवरी 2025 में शुरू होगा। लेकिन अभी से इस खबर ने सभी जगह तहलका मचा दिया है। इसका कारण उनकी कोचिंग में इंग्लैंड टेस्ट टीम का प्रदर्शन है।

कुछ ऐसा रहा है इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

बता दें कि ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की कोचिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से आठ में उसे जीत मिली है। जबकि 6 में मुंह की खानी पड़ी है। इस दौरान एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है। इसी के साथ वह अंक तालिका में 5वें पायदान पर है। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंक तालिका में इंग्लैंड चौथे पायदान पर थी और उस दौरान उसने 22 मैचों में से सिर्फ 10 जीते थे। जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान ड्रॉ मुकाबले की संख्या 4 रही थी।

यही वजह है कि आधे से ज्यादा फैंस बोर्ड के इस फैसले को गलत समझ रहे हैं। हालांकि कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि यह फैसला काफी अच्छा साबित हो सकता है और वह वनडे व टेस्ट में अपने एग्रेसिव माइंड सेट के साथ टीम को आने वाले कई टूर्नामेंट जीता सकते हैं, जोकि वाकई काफी हद तक संभव भी लग रहा है, क्योंकि बीते कुछ समय में इंग्लैंड टीम जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है वह काफी प्रभावित करने वाला है।

इस बात का अंदाजा सिर्फ और सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लिश टीम ने इस सीजन 15 में से सिर्फ एक टेस्ट ड्रॉ किया है। इसके अलावा अगर बीते पांच मैचों में इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह भी शानदार रहा है उसने लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि इसी साल की शुरुआत में भारतीय सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा समय में सभी क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरे दिन शुरू न हों। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह काफी दुखद बात होगी, क्योंकि इंग्लैंड एक टफ कंपीटीटर है, जो क्रिकेट के इस खेल में एक अलग रोमांच लाता है।

यह भी पढ़ें: आज ही खरीदें, 60km का माइलेज और दमदार फीचर्स वाला बाइक, Hero Xtreme 125R, जानिए डिटेल्स

Latest News